:9:: लोहरदगा उपचुनाव जिले की भाग्य बदलेगी: बाबूलाल फोटो- एलडीजीए- 21 सभा को संबोधित करते बाबूलाल मरांडी. लोहरदगा. लोहरदगा की तकदीर या फिर तसवीर बदलनी है तो अपने आप को बदलें, इस बार लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव में पिछली सारी बातों को भूल कर परिवर्तन करें. उक्त बातें किस्को प्रखंड के धूर्वा मोड़ में झाविमो की सभा में झाविमो सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी ने कही. कहा कि इस चुनाव में न सरकार बननेवाली है न बिगड़ने वाली है, पर इतना तय है कि आपकी भाग्य बदलेगी और जिले की तसवीर बदलेगी. कहा कि देश का सबसे छोटा जिला और सबसे गरीब दस जिलों में आता है. यहां 80 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करते हैं. जिले में शिक्षा, सड़क, बिजली की हालत बदतर हो गयी है. यदि बंधु तिर्की जीतते हैं तो चार महीनों में ही परिवर्तन दिखने लगेगा. श्री मरांडी ने कहा कि जिन पारा शिक्षकों ने टेट की परीक्षा पास ली, उन्हें सीधी नियुक्ती मिले. रोजी-रोटी और रोजगार की तलाश में पलायन हो रहा है. लेकिन ये आजसू, कांग्रेस पार्टी कुछ नहीं बोल रहे हैं. क्योंकि कांग्रेस की चाबी दिल्ली में है और आजसू नेता सुदेश महतो भी कुछ नहीं बोल पा रहे हैं. मौके पर पूर्व सांसद सालखन मुर्मू, झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की, मोहिबुल्लाह अंसारी, सुमित्रा मुर्मू, सतीश उरांव, कृष्ण कांत टोप्पो, रुपचंद , आदित्य , मंगरी भगताई सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
:9:: लोहरदगा उपचुनाव जिले की भाग्य बदलेगी: बाबूलाल
:9:: लोहरदगा उपचुनाव जिले की भाग्य बदलेगी: बाबूलाल फोटो- एलडीजीए- 21 सभा को संबोधित करते बाबूलाल मरांडी. लोहरदगा. लोहरदगा की तकदीर या फिर तसवीर बदलनी है तो अपने आप को बदलें, इस बार लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव में पिछली सारी बातों को भूल कर परिवर्तन करें. उक्त बातें किस्को प्रखंड के धूर्वा मोड़ में झाविमो की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement