लीड के साथ ::4:::: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा एक करोड़ की सड़क पांच किमी तक अभी तक सड़क नहीं बना, पैसा की निकासी हो गयी.1 गुम 8 में दो साल में उखड़ गयी सड़क1 गुम 9 में इसी भवन में ब्लॉक चल रहा है1 गुम 10 में ब्लॉक जाने का रास्ताप्रतिनिधि, गुमलापरमवीर अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड में एक करोड़ रुपये की लागत से बनी अलकतरा सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी. दो साल पहले सड़क बनी थी. लेकिन एक ओर से सड़क बनते गयी, दूसरी और से उखड़ते गयी. आज सड़क के नाम पर सिर्फ गड्ढे हैं. चैनपुर से जारी जाने में हिचकोले खाते हुए जाना पड़ता है. इसी रूट पर पांच किमी सड़क को ठेकेदारों ने नहीं बनाया. एक अधिकारी की माने तो विभाग से मिलीभगत कर ठेकेदार अधूरे सड़क का भी पैसा डकार गये. वहीं जो सड़क बनाया. वह दो साल में ही खत्म हो गया. मेराल से जारी तक की भी सड़क की वही स्थिति है. यहां भी दो साल पहले नया सड़क बनी, लेकिन सड़क बनते के साथ ही पहले से भी बदतर हो गयी. लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. श्रीनगर के अवधेश प्रताप शाहदेव ने कहा : घटिया सड़क बनी थी, इस कारण बनते के साथ ही सड़क उखड़ गयी. उक्त सड़क की दुर्दशा पर शहीद की पत्नी बलमदीना एक्का ने भी चिंता प्रकट की है. उन्होंने कहा है कि चैनपुर से जारी तक सड़क काफी खराब है. यह नयी सड़क बनी थी, लेकिन तुरंत खराब हो गयी. जारी से चैनपुर आने-जाने में परेशानी होती है. कहा कि जारी में इंटर कॉलेज नहीं रहने व सड़क खराब रहने के कारण चैनपुर में घर बना कर रह रहे हैं. जिससे बच्चों को आने-जाने में परेशानी झेलनी न पड़े. उन्होंने सरकार से मांग की है कि सड़क को मजबूत बनाया जाये. अभी सिंगल रोड है. बलमदीना ने डबल रोड बनाने की मांग की है. जिससे बड़ी वाहनों को आने-जाने में सहुलियत हो.बीडीओ केवल कृष्ण अग्रवाल ने कहा : सड़क इतना खराब है कि गाड़ी में आते-जाते हिचकोले खाने पड़ते हैं. कमर में दर्द उठ जाता है.
BREAKING NEWS
लीड के साथ ::4:::: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा एक करोड़ की सड़क
लीड के साथ ::4:::: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा एक करोड़ की सड़क पांच किमी तक अभी तक सड़क नहीं बना, पैसा की निकासी हो गयी.1 गुम 8 में दो साल में उखड़ गयी सड़क1 गुम 9 में इसी भवन में ब्लॉक चल रहा है1 गुम 10 में ब्लॉक जाने का रास्ताप्रतिनिधि, गुमलापरमवीर अलबर्ट एक्का जारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement