21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :7::: भयमुक्त माहौल में होगा विधानसभा का उपचुनाव

लीड :7::: भयमुक्त माहौल में होगा विधानसभा का उपचुनाव फोटो- एलडीजीए-14 जानकारी देते डीसी व एसपी.प्रतिनिधि, लोहरदगा लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. उक्त बातें डीसी मंजूनाथ भजंत्री व एसपी कार्तिक एस ने पत्रकार वार्ता में […]

लीड :7::: भयमुक्त माहौल में होगा विधानसभा का उपचुनाव फोटो- एलडीजीए-14 जानकारी देते डीसी व एसपी.प्रतिनिधि, लोहरदगा लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. उक्त बातें डीसी मंजूनाथ भजंत्री व एसपी कार्तिक एस ने पत्रकार वार्ता में सोमवार को कही. कहा कि जिले में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 272 है. यहां मतदाताओं की संख्या 219595 है जिसमें महिला 106165 एवं पुरुष 113430 है. विधानसभा क्षेत्र में संवेदनशील बूथों की संख्या 73 है. अतिसंवेदनशील बूथ 137, सामान्य बूथ 49 एवं क्रिटिकल बूथ की संख्या 38 है. उपायुक्त ने कहा कि तमाम मतदान केंद्रों में भौतिक सुविधाएं उपलब्ध है. सभी मतदान केंद्रों में पेयजल, शौचालय, रैंप की व्यवस्था है. जिले में आदर्श मतदान केंद्रों की संख्या 56 है. 271 बीएलओ के द्वारा छह दिसंबर से वोटर परची का वितरण किया जायेगा. यह कार्य 10 दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि चुनाव के लिए 1200 मतदानकर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इनमें 300 पीठासीन पदाधिकारी, 900 मतदान पदाधिकारी, 196 महिला मतदान पदाधिकारी, 81 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 45 माईक्रोआब्जर्वर हैं. सभी मतदान कर्मियों को तीन चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. विधानसभा चुराव में 271 ट्रक, 20 बस एवं 84 छोटे वाहन की आवश्यकता होगी. हेलीकाॅप्टर से 17 मतदान केंद्र के कर्मी जायेंगे. इनमें 14 पेशरार एवं 3 किस्को प्रखंड के बूथ हैं. नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान मेंउपायुक्त ने बताया कि नाम वापसी के बाद नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं. इनमें आजसू की नीरू शांति भगत, जेवीएम के बंधु तिर्की, कांग्रेस के सुखदेव भगत, सीपीआइएमएल के अजमेल उरांव एवं निर्दलीय देवमनी उराइंन, नीलम उरांव, पयमल उरांव, बिगलाल उरांव एवं रंजीत उरांव हैं. सख्ती से आचार संहिता अनुपालन करेंडीसी ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन सख्ती से करने के लिए विभिन्न तरह के उपाय किये गये हैं. चेकपोस्ट बनाये गये हैं. पांच उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है, जो निगरानी रख रही है. प्रत्याशियों की रैली एवं खर्च पर भी नजर रखा जा रहा है. कंट्रोल रूम बनाया गया है जो 24 घंटा कार्यरत रहेगा. इसका नंबर 222513 है. डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. इसके तहत नाटक, जागरूकता अभियान सहित अन्य कार्य किये जा रहे हैं. वैसे मतदान केद्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जहां पिछले बार मतदान का प्रतिशत कम था. नये वोटर जो 19 मार्च को बने हैं, उन्हें भी मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. 427 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाईएसपी कार्तिक एस ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर 427 व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. विधानसभा चुनाव में खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपये है. इस बार इवीएम में प्रत्याशी की तसवीर भी होगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. उग्रवादी, अपराधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. चेकपोस्टों में वाहनों की जांच की जा रही है. पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें