24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:3::: हण्डिालको जन सेवा ट्रस्ट ने कंबल बांटा

:3::: हिण्डालको जन सेवा ट्रस्ट ने कंबल बांटाफोटो- एलडीजीए – 11 जरूरत मंदों के बीच कंबल वितरण करते एसपी झा. लोहरदगा. हिण्डालको जन सेवा ट्रस्ट ने कम्पनी के संयुक्त अध्यक्ष वीके झा के मार्ग निर्देशन में पाखर गढ़हा, हुरहुर, बोण्डोबार, सरना पाट, डुम्बर पाट, बंगला पाट, पोखरा पाट, डहर बाटी, बुची टांड़, बेसरा कोना आदि […]

:3::: हिण्डालको जन सेवा ट्रस्ट ने कंबल बांटाफोटो- एलडीजीए – 11 जरूरत मंदों के बीच कंबल वितरण करते एसपी झा. लोहरदगा. हिण्डालको जन सेवा ट्रस्ट ने कम्पनी के संयुक्त अध्यक्ष वीके झा के मार्ग निर्देशन में पाखर गढ़हा, हुरहुर, बोण्डोबार, सरना पाट, डुम्बर पाट, बंगला पाट, पोखरा पाट, डहर बाटी, बुची टांड़, बेसरा कोना आदि गांवों के एक सौ जरूरत मंदों एवं निस्हाय व्यक्तियों को कंबल वितरण किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय खान ब्यूरो के एन के चटर्जी मौजूद थे. उन्हें लोगों ने स्वागत किया. श्री चटर्जी ने कहा कि हिण्डालको द्वारा पाखर खनन क्षेत्र का निरीक्षण करने आया था. कम्पनी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यों को देखा, यह काफी सराहनीय कार्य है. कहा कि इस कार्य को गति देने की आवश्यकता है. कंपनी जरूरत मंदों को कंबल देकर जाड़े से बचाने का प्रयास करती है. मौके पर एसपी झा आर डी गुप्ता, एसएस वशिष्ट, विक्टर वसुर, जितेन्द्र पहान, सरिता नगेसिया, उपेन्द्र कुमार, करमदेयाल असुर, अभय कुमार भारती , गुना भगत आदि मौजूद थे. कम्पनी दो दिसंबर को बगडू, तीन दिसंबर को सेरेंगदाग, चार दिसंबर को टोरी साइडींग, सात दिसंबर को कुजाम एक तथा दो, आठ दिसंबर को अमतीपानी एवं गुरदारी ने कंबल वितरण करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें