17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवर्तन हर हाल में लाना होगा: बंधु तर्किी

परिवर्तन हर हाल में लाना होगा: बंधु तिर्की फोटो- एलडीजीए-1 ग्रामीणों से बात करते बंधु तिर्की. लोहरदगा. झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की ने लोहरदगा विधानसभा के विभिन्न गांवों का दौरा कर दौरा किया. इस दौरान वे बरवाटोली, सरनाटोली, नरौली, अंबवा, गाराडीह, चैईरमा आदि गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान श्री तिर्की ने नरौली गांव में चुनाव […]

परिवर्तन हर हाल में लाना होगा: बंधु तिर्की फोटो- एलडीजीए-1 ग्रामीणों से बात करते बंधु तिर्की. लोहरदगा. झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की ने लोहरदगा विधानसभा के विभिन्न गांवों का दौरा कर दौरा किया. इस दौरान वे बरवाटोली, सरनाटोली, नरौली, अंबवा, गाराडीह, चैईरमा आदि गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान श्री तिर्की ने नरौली गांव में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य एवं ढोल नगाड़ों के साथ श्री तिर्की का स्वागत किया. मौके पर श्री तिर्की ने कहा कि परिवर्तन लाकर ही जिले की तसवीर और तकदीर को संवारा जा सकता है. बाबूलाल मरांडी जैसे स्वच्छ छवि एवं विकास पुरुष को चुन कर ही इस जिले में विकास की परिकल्पना की जा सकती है. कहा कि यहां के नेता, ठेकेदार, अफसरों से योजनाओं में घूस लेने में व्यस्त रहते हैं. पिछले पांच महीने से मैं इस विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहा हूं. मुझे यहां की जनता बताती है कि चुनाव के बाद कोई नेता झांकने तक नहीं आता है. अभी चुनाव है तो बड़े-बड़े वायदे किये जा रहे हैं. श्री तिर्की ने लोगों से पूर्व की गलती को नहीं दोहराने की बात कही. मौके पर बलबीर देव, डॉ केबी साहू, बालमुकुंद लोहरा, रामकुमार सिंह, नकुल सिंह, कईलू उरांव, सोमरा उरांव, निन्जस बाखला, तैयब मल्लिक, कलीम मिरदाहा, लोरेंस टोप्पो, साबा टोप्पो, हन्ना टोप्पो, रितेश मिंज, नवल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें