22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैसेज भेज कर एएनएम से मांगी लेवी

मैसेज भेज कर एएनएम से मांगी लेवी पहाड़ी क्षेत्र के एरिया कमांडर के नाम पर लेवी की मांगप्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर के तर्री डीपाटोली निवासी एएनएम विनीता वंदना बाड़ा से अपराधियों ने दो लाख रुपये लेवी की मांग की है. लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. इससे विनीता का परिवार डरा […]

मैसेज भेज कर एएनएम से मांगी लेवी पहाड़ी क्षेत्र के एरिया कमांडर के नाम पर लेवी की मांगप्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर के तर्री डीपाटोली निवासी एएनएम विनीता वंदना बाड़ा से अपराधियों ने दो लाख रुपये लेवी की मांग की है. लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. इससे विनीता का परिवार डरा हुआ है. उसके पति पीटर लकड़ा चाईबासा पुलिस उप-महानिरीक्षक के कार्यालय में कार्यरत हैं. अपराधी बीते छह माह से फोन से धमकी दे रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्र के एरिया कमांडर रितेश व बिर्री तिग्गा के नाम से लेवी की मांग की जा रही है. अपराधियों ने एएनएम के मोबाइल पर मैसेज भी भेजा है. इस संबंध में विनीता के पति पीटर लकड़ा ने रविवार को गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उसने कहा है कि अपराधियों ने मोबाइल नंबर 78590-59161 व 93048-47566 से उसकी पत्नी के मोबाइल नंबर पर फोन कर लेवी मांगते हुए धमकी दी है. सबसे पहले 11 जून को फोन आया था. इसके बाद अपराधियों ने कई बार फोन किया है. परचा फेंक कर लेवी की मांगगुमला. शहर के बड़ाइक मुहल्ला निवासी नीरज कुमार सिंह से उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के नाम पर लेवी की मांग की गयी है. तीन दिसंबर तक सिलम स्थित ईंट भट्ठा के पास लेवी पहुंचाने के लिए कहा गया है. लेवी नहीं पहुंचाने पर जान से मारने व घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने उसके घर पर परचा भी फेंका है. जिसमें नकुल यादव व बारूद गोप का नाम है. इस संबंध में नीरज ने गुमला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. दर्ज केस में नीरज ने कहा है कि 27 नवंबर को उसके घर पर परचा फेंका गया है. वहीं 15 दिन से हर रोज उसके मुहल्ले में बाइक में सवार कुछ युवक आ रहे हैं. सभी नये चेहरे हैं. नीरज पेशे से बालू, पत्थर, चिप्स व ईट का सप्लायर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें