यीशु ख्रीस्त सारी दुनिया के राजा हैं: बिशप ख्रीस्त राजा पर्व मनाया गया, बाइबल जुलूस निकाला गया, पवित्र सक्रामेंट की आराधना की गयीफोटो फाइल:22एसआइएम:28-मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराते बिशप.29-झांकी प्रस्तुत करते विश्वासी.30-कार्यक्रम में उपस्थित विश्वासी.प्रतिनिधि, सिमडेगा सिमडेगा धर्मप्रांत के सभी पल्लियों में ख्रीस्त राजा का पर्व समारोह पूर्वक मनाया गया. इस मौके पर इस मौके पर पवित्र सक्रामेंत की आराधना के साथ बाइबल शोभायात्रा निकाली गयी. पवित्र सक्रामेंत की आराधना फादर ब्रुनो ने संपन्न करायी. विशेष रूप से सामटोली स्थित संत अन्ना महागिरजा घर परिसर से शोभायात्रा की शुरूआत की गयी. शोभायात्रा में विश्वासी अपने यूनिट झंडा के साथ शामिल थे. साथ ही ख्रीस्त राजा की जयकारे लगा रहे थे तथा भजन भी गा रहे थे. शोभायात्रा के दौरान बाइबल पर आधारित आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गयी. पवित्र सक्रामेंत की आराधना स्थल पर बाइबल पाठ का प्रवचन किया गया. इस अवसर पर संत अन्ना महागिरजा घर में विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्म प्रांत के बिशप विंसेंट बरवा उपस्थित थे. उपस्थित विश्वासियों को संबोधित करते हुए बिशप बरवा ने कहा कि यीशु ख्रीस्त ही राजा राजेश्वर हैं तथा वह पूरे दुनिया के राजा हैं. यीशु ख्रीस्त का जीवन सबों के लिए खुला है. कहा कि दो तरह के राजा होते हैं. दुनियावी राजा व आध्यात्मिक राजा. दुनियावी राजा का गुण ईष्या व घमंड है. यीशु ख्रीस्त हमारे आध्यात्मिक राजा हैं. आध्यात्मिक राजा स्वभाव से ही नम्र होते हैं. हमें यीशु ख्रीस्त को ही अपना राजा स्वीकार करना चाहिए. मिस्सा अनुष्ठान में बिशप बरवा का सहयोग फादर वीजी इग्नेस टेटे, वीजी सह पल्ली पुरोहित फादर तोबियस केरकेट्टा, फादर रेक्टर लिनुस टेटे, फादर जोन तिर्की, फादर मरियानुस गुलाब लुगून, फादर सेबेस्तीयन एक्का, फादर बर्बट कुजूर, फादर सिकंदर केरकेट्टा, फादर रंजीत डुंगडुंग, फादर कार्नेलियुस तिर्की ने किया. इधर तुमडेगी पल्ली में भी ख्रीस्त राजा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. झांकी प्रस्तुत की गयी तथा बाइबल जुलूस भी निकाला गया. मिस्सा अनुष्ठान फादर युजीन टोप्पो ने संपन्न कराया.
BREAKING NEWS
यीशु ख्रीस्त सारी दुनिया के राजा हैं: बिशप
यीशु ख्रीस्त सारी दुनिया के राजा हैं: बिशप ख्रीस्त राजा पर्व मनाया गया, बाइबल जुलूस निकाला गया, पवित्र सक्रामेंट की आराधना की गयीफोटो फाइल:22एसआइएम:28-मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराते बिशप.29-झांकी प्रस्तुत करते विश्वासी.30-कार्यक्रम में उपस्थित विश्वासी.प्रतिनिधि, सिमडेगा सिमडेगा धर्मप्रांत के सभी पल्लियों में ख्रीस्त राजा का पर्व समारोह पूर्वक मनाया गया. इस मौके पर इस मौके पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement