10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :3::: कस्किो में 72.63 व पेशरार में 62.59 प्रतिशत मतदान

लीड :3::: किस्को में 72.63 व पेशरार में 62.59 प्रतिशत मतदानउग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया फोटो- एलडीजीए- 28, मतदाताओं की लगी लंबी कतार. एलडीजीए-29, मतदान केंद्र में तैनात पुलिस कर्मी. लोहरदगा. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया. जिला के किस्को प्रखंड […]

लीड :3::: किस्को में 72.63 व पेशरार में 62.59 प्रतिशत मतदानउग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया फोटो- एलडीजीए- 28, मतदाताओं की लगी लंबी कतार. एलडीजीए-29, मतदान केंद्र में तैनात पुलिस कर्मी. लोहरदगा. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया. जिला के किस्को प्रखंड में 72.63 प्रतिशत एवं पेशरार में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदाता सुबह से ही कतार में खड़े होकर मतदान में शामिल हुए. जैसे ही मतदानकर्मी बैलेट पेपर, मतपेटी लेकर मतदान करने में जुटे वैसे ही मतदाता अपने लाइन में लग कर मतदान में जुट गये. अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में भी वोटरों में काफी उत्साह देखा गया. महिलाएं, बुजुर्ग सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करने अपने-अपने मतदान केंद्रों में पहुंच गये. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर गांव की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने के साक्षी बने. कई अतिसंवेदनशील बूथों में 90 प्रतिशत से भी अधिक मतदान हुआ. सबसे अधिक प्रतिशत रहाकिस्को प्रखंड के चरहू मध्य विद्यालय बूथ नंबर 101 में 92.23 प्रतिशत मतदान कर लोगों ने इतिहास रचा. होंदगा बूथ नंबर 45 में लोगों ने 91 प्रतिशत मतदान किया. पेशरार प्रखंड के उत्क्रमित मवि सिरम के बूथ नंबर 6 में 83.71 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे कम मतदान पेशरार प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मवि दुग्गू में हुआ. यहां मात्र 7.40 प्रतिशत ही मतदान हुआ. सबसे कम मतदान वाला केंद्रराजकीय मध्य विद्यालय दुग्गू में सबसे कम मतदान का कारण दूर मतदान केंद्र होना है. जानकारों ने बताया कि यहां के मतदाताओं को 30 किमी दूर मतदान केंद्र में मतदान करने जाना था, जबकि पहाड़ी इलाके होने के कारण यहां वाहनों के जाने के लिए सड़क की सुविधा नहीं है. पुलिस की थी पैनी नजरपेशरार प्रखंड के सभी 62 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील तथा किस्को प्रखंड के 64 बूथों को अतिसंवेदनशील तथा 45 बूथों को संवेदनशील बूथ चिह्नित कर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. अतिसंवेदनशील बूथों में मतदान भयमुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ हो सके इसके लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर थी. मतदाता भी भयमुक्त होकर पूरे उत्साह के साथ मतदान किये. किस्को के विभिन्न मतदान केंद्रों मे मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा:-बूथ नंबर मतदान केंद्र का नाम प्रतिशत1 उत्क्रमित रा मवि ठकुराइन डेरा खरचा 74.482 उत्क्रमित रा मवि ठकुराइन डेरा खरचा 54.95 3 उत्क्रमित रा मवि ठकुराइन डेरा खरचा 60.614 उत्क्रमित रा मवि ठकुराइन डेरा खरचा 63.705 उत्क्रमित रा मवि ठकुराइन डेरा खरचा 72.926 उत्क्रमित रा मवि ठकुराइन डेरा खरचा 57.517 उत्क्रमित रा मवि ठकुराइन डेरा खरचा 58.928 उत्क्रमित रा मवि बंगलापाट 72.919 रा प्रा वि सलैया अंबा टोली 52.0510 रा प्रा वि सलैया अंबा टोली 70.2711 रा प्रा वि सलैया अंबा टोली 64.0212 रा प्रा वि सलैया अंबा टोली 67.2413 उत्क्रमित रा मवि बंगलापाट पाखर 72.0414 उत्क्रमित रा मवि बंगलापाट पाखर 73.0615 उत्क्रमित रा मवि बंगलापाट पाखर 78.7016 राजकीय मवि तिसिया 60.7917 राजकीय मवि तिसिया 65.8318 राजकीय मवि तिसिया 65.4019 राजकीय मवि तिसिया 58.2820 उत्क्रमित प्रा वि दुरहुल 75.0021 आंगनबाड़ी केंद्र नारी 78.6022 लघु आंगनबाड़ी केंद्र नारी नवाटोली 77.2423 उत्क्रमित रा उर्दू मवि नारी 81.0524 उत्क्रमित रा उर्दू मवि नारी 80.3725 राजकीय उर्दू प्रावि नवाडीह 71.1226 राजकीय उर्दू प्रावि नवाडीह 83.3327 राजकीय मवि नारी नवाडीह 77.7828 राजकीय मवि नारी नवाडीह 86.2329 राजकीय मवि नारी नवाडीह 62.7730 उत्क्रमित रा उर्दू मवि नारी 86.8331 राजकीय मवि नारी नवाडीह 69.8932 राजकीय मवि नारी नवाडीह 64.3433 राजकीय प्रावि नीनी 80.6134 राजकीय मवि किस्को 77.4235 राजकीय मवि किस्को 68.4536 उत्क्रमित प्रा वि हृदयटोली 88.2037 राजकीय मवि किस्को 71.6238 राजकीय कन्या वि किस्को 70.2939 राजकीय मध्य वि किस्को 75.8740 राजकीय मध्य वि किस्को 76.6141 राजकीय कन्या मवि किस्को जनवल 80.5342 राजकीय कन्या मवि किस्को जनवल 76.5443 राजकीय मवि किस्को 80.8944 राजकीय मवि किस्को 72.6345 उत्क्रमित रा उर्दू मवि होंदगा 91.0746 उत्क्रमित रा उर्दू मवि होंदगा 82.7447 उत्क्रमित रा उर्दू मवि होंदगा 81.0048 रा प्रा विद्यालय सेमरडीह 81.3449 रा प्रा विद्यालय सेमरडीह 68.4150 रा प्रा विद्यालय सेमरडीह 74.0151 रा प्रा विद्यालय सेमरडीह 79.8552 रा प्रा विद्यालय सेमरडीह 69.5753 उत्क्रमित प्रावि खरकी बालाटोली 73.0654 उत्क्रमित प्रावि खरकी बालाटोली 76.1455 राजकीय प्रावि सेमरडीह 75.6156 उत्क्रमित रा प्रावि डटमा 66.6757 उत्क्रमित रा प्रावि डटमा 74.4458 उत्क्रमित रा प्रावि डटमा 62.9659 उत्क्रमित रा मवि भुषाड़ 78.5060 उत्क्रमित रा मवि भुषाड़ 77.2261 उत्क्रमित रा मवि भुषाड़ 77.4362 सामुदायिक भवन दसरा टोली 73.2463 आंगनबाड़ी केंद्र आनंदपुर 63.4664 सामुदायिक भवन आनंदपुर 71.1565 राजकीय उदूर्र प्रावि आनंदपुर 63.74.66 उत्क्रमित प्रावि लावागांई 78.3867 उत्क्रमित रा मवि बेटहट 75.7768 उत्क्रमित रा मवि बेटहट 62.1869 उत्क्रमित रा मवि बेटहट 71.3270 उत्क्रमित रा मवि बेटहट 72.3571 रा मवि बगडू जामुन टोली 75.0072 रा मवि बगडू जामुन टोली 65.2473 रा मवि बगडू जामुन टोली 59.8174 रा मवि बगडू जामुन टोली 66.7775 रा मवि बगडू जामुन टोली 79.4476 रा मवि बगडू जामुन टोली 82.2677 उत्क्रमित रा मवि हिसरी जामुन टोली पतरातू 76.2378 उत्क्रमित रा मवि हिसरी जामुन टोली पतरातू 73.3079 उत्क्रमित रा मवि हिसरी जामुन टोली पतरातू 73.5480 उत्क्रमित रा मवि हिसरी जामुन टोली पतरातू 70.7181 राजकीय मवि बगडू जामुन टोली 77.02 इसी तरह बूथ नंबर 82 में 62.98, बूथ नंबर 83 में 73.99, बूथ नंबर 84 में 70.97, बूथ नंबर 85 में 62.86, बूथ नंबर 86 में 80.90, बूथ नंबर 87 में 68.58, बूथ नंबर 88 में 63.21, बूथ नंबर 89 में 62.29, बूथ नंबर 90 में 70.70, बूथ नंबर 91 में 75.37, बूथ नंबर 92 में 81.12, बूथ नंबर 93 में 75.99, बूथ नंबर 94 में 70.37, बूथ नंबर 95 में 72.11,बूथ नंबर 96 में 70.90,बूथ नंबर 97 में 76.30,बूथ नंबर 98 में 68.94,बूथ नंबर 99 में 70.36,बूथ नंबर 100 में 86.00,बूथ नंबर 101 में 92.23,बूथ नंबर 102 में 72.65,बूथ नंबर 103 में 78.97,बूथ नंबर 104 में 78.41, बूथ नंबर 105 77.25,बूथ नंबर 106 में 81.87, बूथ नंबर 107 में 72.97,बूथ नंबर 108 में 78.57,बूथ नंबर 109 में 72.63. पेशरार प्रखंड के उत्क्रमित मवि सिरम बूथ नंबर 6 में सर्वाधिक 83.71 तथा सबसे कम राजकीय मध्य विद्यालय दुग्गू बुथ नंबर 18 में 7.40 प्रतिशत मतदान हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें