14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::::: मानव सेवा से जीवन में शांति मिलेगी : फा जॉन

::::: मानव सेवा से जीवन में शांति मिलेगी : फा जॉन 22 गुम 2 में आकर्षक सजी गाड़ी में पुरोहित व अंस.22 गुम 3 में शोभायात्रा में शामिल लोग.रायडीह. रायडीह प्रखंड के मांझाटोली स्थित संत इग्नासियुस चर्च में रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. पुरोहित सक्रामेंत लेकर […]

::::: मानव सेवा से जीवन में शांति मिलेगी : फा जॉन 22 गुम 2 में आकर्षक सजी गाड़ी में पुरोहित व अंस.22 गुम 3 में शोभायात्रा में शामिल लोग.रायडीह. रायडीह प्रखंड के मांझाटोली स्थित संत इग्नासियुस चर्च में रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. पुरोहित सक्रामेंत लेकर चल रहे थे. वहीं सबसे आगे लड़कियां फूलों की वर्षा करते आगे बढ़ रही थी. कुछ लोग ताजिया भी बनाये थे, जो मुख्य आकर्षण का केंद्र था. शोभायात्रा विभिन्न मार्गो का भ्रमण करने के बाद चर्च में पहुंच कर सभा के रूप में तब्दील हो गयी. मुख्य अधिष्ठाता फादर जॉन डुंगडुंग व सहयोगी फ इग्नासियुस मिंज की अगुवाई में पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया. फा जॉन ने अपने संदेश में कहा कि मानव की सेवा ही हमारा उद्देश्य है. आप सभी प्रभु यीशु के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके मार्गो का अनुशरण कर मानव की सेवा करें. इस अवसर पर चर्च परिसर से जुलूस निकाला गया. जो विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर पुन: चर्च परिसर लौट कर सभा में तब्दील हो गयी. जुलूस में विभिन्न गांवों के ख्रीस्तीय विश्वासियों द्वारा आकर्षक ताजिया भी प्रस्तुत किया गया. मौके पर फा विजय तिग्गा, फा प्रेम प्रकाश इंदवार, सि पुष्पा खेस, सतीश लकड़ा, अनुप फ्रांसिस कुजूर सहित सैकड़ों ख्रीस्तीय धर्मावलंबी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें