:4:::: जोराग में वोगस वोट, डीसी से शिकायत 22 गुम 37 में अधिकारियों के पास शिकायत लेकर पहुंचे प्रत्याशी.प्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के करौंदी पंचायत स्थित जोराग के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक युवक के साथ मुखिया प्रत्याशी बपोती उरांव व चामा उरांव की झड़प हुई. झड़प वोगस वोट को लेकर हुई. इस संबंध में प्रत्याशियों और गांव के ग्रामीणों ने गुमला डीसी को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंप कर जोराग के मतदान केंद्र का मतदान रद्द कर पुन: मतदान कराने की मांग की है. आवेदन में प्रत्याशियों सहित अजय साहू, श्यामलाल सिंह, सुरेश उरांव, परणु साहू, प्रभात सिंह, संजय साहू, प्रकाश उरांव, एतवा उरांव, रामप्रसाद साहू, घुड़ा उरांव आदि के नाम शामिल है. घटना दिन के लगभग 11 बजे की है. विद्यालय स्थित मतदान केंद्र में मतदाता मतदान करने के लिए कतारबद्ध थे. तभी एक युवक आया और एक वृद्ध मतदाता का परची जबरन छीन कर केेंद्र के अंदर घुसा और वोट मार कर निकल गया और फिर दूसरे मतदाता का परची लेकर पुन: मतदान करने के लिए केंद्र का अंदर प्रवेश करने लगा. इसी दौरान मुखिया प्रत्याशी बपोती देवी ने युवक की हरकत को देख कर युवक को बोगस वोट करने से रोकने का प्रयास किया. तब तक एक अन्य मुखिया प्रत्याशी चामा उरांव भी विवाद स्थल पर पहुंचे. जहां युवक और दोनों प्रत्याशियों के बीच झड़प हुई. बपोती उरांव ने बताया कि वह युवक किसी दूसरे मुखिया प्रत्याशी के पक्ष में बोगस वोट मार रहा था. जिसे पकड़ा गया. करौंदी पंचायत से कुल सात मुखिया प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रत्याशियों ने आशंका व्यक्त की है कि उन लोगों की गैरमौजूदगी के दौरान भी किसी एक विशेष प्रत्याशी के पक्ष में बोगस वोट मारा गया होगा. प्रत्याशियों ने बताया कि बोगस वोट मारनेवाले युवक की पहचान कर ली गयी है. युवक गांव का ही है.
BREAKING NEWS
:4:::: जोराग में वोगस वोट, डीसी से शिकायत
:4:::: जोराग में वोगस वोट, डीसी से शिकायत 22 गुम 37 में अधिकारियों के पास शिकायत लेकर पहुंचे प्रत्याशी.प्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के करौंदी पंचायत स्थित जोराग के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक युवक के साथ मुखिया प्रत्याशी बपोती उरांव व चामा उरांव की झड़प हुई. झड़प वोगस वोट को लेकर हुई. इस संबंध में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement