28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:6::::: प्रभु यीशु मसीह दुनिया के राजा है: फा जुवेल

:6::::: प्रभु यीशु मसीह दुनिया के राजा है: फा जुवेल 22 गुम 32 में मिस्सा पूजा कराते पूरोहित22 गुम 33 में कार्यक्रम में ख्रीस्त विश्वासीजारी. प्रखंड के भिखमपुर पारिस में ख्रीस्त राजा पर्व धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अधिष्ठाता फा जुवेल कुजूर की अगुवाई में मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया. फा जुवेल कुजूर ने अपने […]

:6::::: प्रभु यीशु मसीह दुनिया के राजा है: फा जुवेल 22 गुम 32 में मिस्सा पूजा कराते पूरोहित22 गुम 33 में कार्यक्रम में ख्रीस्त विश्वासीजारी. प्रखंड के भिखमपुर पारिस में ख्रीस्त राजा पर्व धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अधिष्ठाता फा जुवेल कुजूर की अगुवाई में मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया. फा जुवेल कुजूर ने अपने संदेश में कहा की दया व क्षमा प्रभु यीशु के प्रिय है. प्रभु यीशु मसीह दुनिया के राजा है. इनका साम्राज्य दुनिया के लोगों के दिल पर बना रहता है. जहां प्रेम शांति सदभाव मानवता और समानता बनी रहती है. जो आदि और अंत तक बना रहेगा. प्रभु यीशु हम सभी की मुक्ति के लिए आये हैं. वे राजा होकर भी एक साधारण मानव बन कर मानव जाति के लिए समिर्पत रहें. उन्होंने पवित्र क्रूस को अपना सिंहांसन और कांटे को अपना मुकूट बना कर मानव जाति को बचाने के लिए अपने शरीर के रक्त का एक एक बूंद न्योछावर कर दिया. हम ख्रीस्तीय राजा पर्व में प्रभु यीशु का शोभायात्रा निकालते है. उनकी जय जयकार करते हैं. मौके पर फा बिनोद मिंज, फा माइकल टोप्पो, फा जेरोम एक्का, सिस्टर ब्रिजेनिया, सिस्टर सीसिलिया, सिस्टर पुष्पगीत, सिस्टर दिव्या, सिस्टर लुसिया सहित काफी संख्या में ख्रीस्तीय धर्मावलंबी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें