लीड :6::: : प्रभु यीशु के बताये मार्गो पर चलें : फा जेवियर 22 गुम 4 में पूजा कराते फादर जेबियर22 गुम 5 में शोभायात्रा में ख्रीस्त विश्वासीबसिया. प्रखंड के कोनवीर नवाटोली पल्ली में ख्रीस्त राजा का पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अधिष्ठाता फादर जेवियर एक्का एवं सहयोगी पूरोहित फादर नबोर मिंज व फादर प्रदीप टोप्पो की अगुवाई में पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया. फा जेवियर ने अपने संदेश में कहा कि यीशु ही हमारे राजा है. यीशु के राज में ही हमें अनंत शांति मिलती है. इसलिए हम सभी को गरीबों की सेवा करनी चाहिए. साथ ही प्रत्येक दिन प्रार्थना व विनती करने की जरूरत है. प्रभु यीशु ने मानव सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया था. उन्ही के बताये मार्गो का अनुकरण करने की जरूरत है. इसके बाद पल्ली से ख्रीस्त राजा का जुलूस निकाला गया. जो कोनवीर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर पल्ली पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. जुलूस की अगुवाई सेवक दल के भाई व धर्म बहनों ने किया. वहीं संचालन उर्सुलाइन कॉन्वेंट के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया. मौके पर सिस्टर भलेरिया, सि मधु, सि सोनी, सि कल्याणी, सि जसिंता, सि ललिता, सि अन्ना, ब्रदर अलफोंस, ब्र सुशील, याकुब बाड़ा, तमिल मिंज, सलोमी कुजूर, सुनील कुल्लू, अमर डांगवार, सुभाष, मुकूल सहित सैकड़ों ख्रीस्तीय विश्वासी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लीड :6::: : प्रभु यीशु के बताये मार्गो पर चलें : फा जेवियर
लीड :6::: : प्रभु यीशु के बताये मार्गो पर चलें : फा जेवियर 22 गुम 4 में पूजा कराते फादर जेबियर22 गुम 5 में शोभायात्रा में ख्रीस्त विश्वासीबसिया. प्रखंड के कोनवीर नवाटोली पल्ली में ख्रीस्त राजा का पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अधिष्ठाता फादर जेवियर एक्का एवं सहयोगी पूरोहित फादर नबोर मिंज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement