::::: विद्यालय सह बाल दिवस मनाया गयाफोटो 21 एस आई एम बानो 1, नृत्य करते बच्चे.2 में , कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक.बानो (सिमडेगा). बानो हॉली हॉट स्कूल में विद्यालय दिवस सह बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इडिंया के शाखा प्रबंधक क्लेमेंट टोप्पो उपस्थित थे. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि नें दीप प्रज्वलित व चाचा नेहरू की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों नें स्वागत गान व मंगलाचरण प्रस्तुत कर किया. इसके बाद बच्चों नें एक से बढ़ कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में राहुल पूर्णिमा, नीलीमा, प्रिया, प्रिंस, बिपीन साक्षी, मोनू, साहिल व अंशु ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटी. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों को संस्कार विद्यालय के साथ घर में भी देनी चाहिए, उन्होनें बच्चों में अच्छे गुण व संस्कार के लिए अभिभावक व शिक्षक विशेष रुप से ध्यान दें. तभी बच्चे आगे जाकर भविष्य निर्माण कर सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन हारुण अंसारी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय कुमार, निलीमा संध्या कुमारी, अश्ता कुमारी, नेलसन लुगून के अलावा अन्य लोगों की अहम भूमिका रही. चुनाव प्रचार में जुटे प्रत्याशी बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के 16 पंचायत में पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव चिह्न का आवंटन होने के साथ ही प्रत्याशी प्रचार-प्रसार करने में लग गये हैं. लोग डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं. बानो प्रखंड में पांच दिसबंर को चुनाव होना है. जिला परिषद से छह उम्मीदवार मैदान मे हैं, वहीं मुखिया पद के लिए 77 व वार्ड सदस्य के लिए 34 वार्ड में 77 प्रत्याशी भाग्य अाजमा रहे हैं.
BREAKING NEWS
::::: वद्यिालय सह बाल दिवस मनाया गया
::::: विद्यालय सह बाल दिवस मनाया गयाफोटो 21 एस आई एम बानो 1, नृत्य करते बच्चे.2 में , कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक.बानो (सिमडेगा). बानो हॉली हॉट स्कूल में विद्यालय दिवस सह बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इडिंया के शाखा प्रबंधक क्लेमेंट टोप्पो उपस्थित थे. बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement