लीड :9::: प्रशिक्षण केंद्र में की तालाबंदी फ्रंट लाईन ग्लोबल सर्विसेज संस्था का है प्रशिक्षण केंद्रप्रशिक्षण के नाम पर संस्था करी रही है खानापूर्ति दो सेंटर चलाना था किंतु एक ही सेंटर चलाया जा रहा है प्रशिक्षण के लिए उपकरण तक नहीं है संस्था के पासएक माह से प्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है 2013 में भी इसी संस्था द्वारा प्रशिक्षण में कोताही बरती गयी थीफोटो: 21 एसआईएम: 6- तालाबंदी करते वार्ड पाषर्द, अध्यक्ष व उपध्यक्ष.7- केंद्र से बाहर विमर्श करते प्रशिक्षणार्थी. 9- संस्था में रखा गया एक्सपायरी हर्बल क्रीम.सिमडेगा. प्रशिक्षण के नाम पर पिछले एक माह से खानापूर्ति कर रहे फ्रंट लाईन ग्लोबल सर्विशेज संस्था के प्रशिक्षण केंद्र में नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्याक्ष व वार्ड पार्षदों ने तालाबंदी कर दी. जानकारी के मुताबिक संस्था द्वारा 480 लाभुकों का चयन किया गया है. किंतु इसमें संस्था घोर लापरवाही बरत रहा है. संस्था में रिटेलर के लिए स्वयं मनमानी करते हुए 120 लाभुकों का नाम ऑनलाईन कर दिया, जबकि रिटेलर के लिए किसी भी लाभुक ने फार्म नहीं भरा था. सिलाई के लिए 120 लाभुकों को शामिल किया गया है. जबकि इससे ज्यादा लाभुकों ने सिलाई के लिए फार्म भरा था. एक माह गुजर जाने के बाद भी संस्था में एक सिलाई मशीन तक नहीं है. ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि संस्था किसी प्रकार प्रशिक्षण दे रही है. रूखसार परवीन व सुरूचि ने कहा कि उन्होंने सिलाई के लिए फार्म भरा था किंतु उन्हें जबरण कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ममता कुजूर ने कहा कि पिछले एक माह से सिलाई मशीन संस्था में नहीं आया है. ज्योति डुंगडुंग ने बताया कि सिलेबश के बाहर की पढ़ाई कर खानापूर्ति की जा रही है. प्रशिक्षण में लगातार लापरवाही बरते जाने की शिकायत के बाद नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी, उपाध्यक्ष संतोष देवी, वार्ड पार्षद कुलदीप लकड़ा, शैलेश केरकेट्टा, वसीम करीम, राकेश लकड़ा प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे. प्रशिक्षण ले रहे लाभुकों से बातचीत की. बातचीत में सभी लाभुकों ने संस्था द्वारा की जा रही मनमानी को बताया. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों प्रशिक्षण केंद्र में स्थित लाभुकों को बाहर निकाल कर तालाबंदी कर दी. अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी ने बताया कि संस्था को काली सूची में डालने के लिए सरकार को लिखा जायेगा. 24 नवंबर को बोर्ड की बैठक में इसका निर्णय लिया जायेगा. अध्यक्ष ने बताया कि संस्था द्वारा 2013 में भी प्रशिक्षण देने का कार्य किया था. जिसमें आज तक प्रशिक्षण पा चुके लाभुकों को प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है. संस्था द्वारा उस वक्त भी प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने का काम किया था. नगर विकास अपना रहा है गलत तरीका स्वयं सेवी संस्था के चयन में नगर विकास विभाग द्वारा गलत तरीका अपनाया जा रहा है. नगर विकास द्वारा किसी संस्था का चयन कर उसे नगर परिषद पर थोप दिया जा रहा है. पूर्व में स्थानीय संस्थाओं को प्रशिक्षण का काम दिया जाता था. स्थानीय संस्था द्वारा बेहतर तरीके से प्रशिक्षण देने का काम किया जाता था. किंतु नगर विकास विभाग द्वारा चयनित संस्था द्वारा प्रशिक्षण में लगातार मनमानी की जाती है. साथ ही राशि भुगतान के लिए नगर परिषद पर दबाव नगर विकास द्वारा दबाव बनाया जाता है. अगर स्थानीय संस्था को प्रशिक्षण देने का कार्य सौंपा जायेगा तो बेहतर तरीके से स्थानीय जनप्रतिनिधि संस्था से प्रशिक्षण देने का कार्य ले सकते हैं.एक्सपायरी क्रीम से ब्यूटीशियन का प्रशिक्षणसंस्था द्वारा ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में एक्सपायरी क्रीम का उपयोग किया जा रहा है. यह खुलासा आज अध्यक्ष, वार्ड पार्षदों निरीक्षण कि बाद हुआ. कार्यालाय में अन्य क्रीम के साथ ही ओपल नामक हर्बल क्लीनिंग मिल्क क्रीम रखी हुई थी. बोटल पर पैंकिग डेट 2012 लिखा मिला. जिसे 24 माह के अंदर उपयोग में लाना था. किंतु लगभग एक वर्ष से ज्यादा एक्सपायरी क्रीम को प्रशिक्षण देने के कार्य में लगाया जा रहा है.दो सेंटर के स्थान पर एक ही सेंटरफ्रंट लाईन ग्लोबल सर्विसेज संस्था द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में लाभुकों की सुविधाओं को देखते हुए दो सेंटर देने की बातें कही थी. किंतु वर्तमान समय में संस्था द्वारा एक ही सेंटर में प्रशिक्षण देने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. वार्ड पार्षदों ने कहा कि संस्था के हेड यहां आकर झूठ बोल कर चले जाते हैं, इसे वे लोग बरदाश्त नहीं करेंगे.
BREAKING NEWS
लीड :9::: प्रशक्षिण केंद्र में की तालाबंदी
लीड :9::: प्रशिक्षण केंद्र में की तालाबंदी फ्रंट लाईन ग्लोबल सर्विसेज संस्था का है प्रशिक्षण केंद्रप्रशिक्षण के नाम पर संस्था करी रही है खानापूर्ति दो सेंटर चलाना था किंतु एक ही सेंटर चलाया जा रहा है प्रशिक्षण के लिए उपकरण तक नहीं है संस्था के पासएक माह से प्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति की जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement