लीड ::4::::: गुमला व पालकोट में वोटिंग आज पारा मिलिट्री फोर्स नक्सल इलाकों में तैनात गुमला में 325 व पालकोट में 161 बूथ है21 गुम 21 में मतदानकर्मियों को बूथ रवाना करते डीसी.21 गुम 22 में बूथों के लिए रवाना होते मतदानकर्मी.प्रतिनिधि, गुमलारविवार को प्रथम चरण में गुमला व पालकोट में वोटिंग है. सुबह सात से दिन के तीन बजे तक वोटिंग होगी. गुमला में 325 व पालकोट में 161 बूथ बनाये गये हैं. चुनाव की पूरी तैयारी हो गयी है. कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को सभी बूथों के लिए मतदानकर्मियों को रवाना कर दिया गया है. केओ कॉलेज गुमला में सभी के बीच चुनाव सामग्री बांटी गयी. इस दौरान डीसी दिनेशचंद्र मिश्र व एसपी भीमसेन टुटी आदि मौजूद थे. अधिकारियों ने सभी मतदानकर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करा कर लौटने के लिए प्रार्थना की. नक्सल इलाकों के सभी बूथों में पारा मिलिट्री फोर्स तैनात किया गया है. एसपी भीमसेन टुटी ने बताया कि चुनाव से पहले से ही पुलिस फोर्स अभियान में हैं. सभी बूथों पर पहले से फोर्स तैनात कर दिया गया है. वहीं जहां जहां बूथ बनाया गया है. उस पर विशेष नजर थी. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. चुनाव शांतिपूर्ण होगा : दिनेशचंद्रडीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने कहा कि मतदानकर्मियों को बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है. चुनाव सामग्री लेने के बाद सभी कर्मी अपने अपने गंतव्य स्थल की ओर रवाना हो गये हैं. समय से वोटिंग शुरू होगा. नक्सल इलाकों के बूथों पर विशेष नजर है. पहले से ही पुलिस अपना काम कर रही है. पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है. जिससे कहीं कोई विध्न न पड़े. चुनाव शांतिपूर्ण होगा. ईश्वर का नाम ले रवाना हुए कर्मीमतदान केंद्र रवाना होने से पहले कर्मियों ने ईश्वर का नाम लिया. इसके बाद हंसते हुए अपने बूथों के लिए रवाना हो गये. कर्मियों ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराया है. पंचायत चुनाव भी शांतिपूर्ण होगा. ऐसे कुछ लोगों ने कहा कि मन में थोड़ा भय है. लेकिन ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सबकुछ ठीक हो. पालकोट प्रखंड का फैक्ट फाइल पंचायत की संख्या- 14वार्ड सदस्य की संख्या – 161मतदान केंद्र की संख्या – 161पुरुष मतदाता- 27223महिला मतदाता- 26820गुमला प्रखंड का फैक्ट फाइल पंचायत की संख्या – 25वार्ड सदस्य की संख्या – 325मतदान केंद्र की संख्या – 325पुरुष मतदाता- 50161महिला मतदाता- 48768
BREAKING NEWS
लीड ::4::::: गुमला व पालकोट में वोटिंग आज
लीड ::4::::: गुमला व पालकोट में वोटिंग आज पारा मिलिट्री फोर्स नक्सल इलाकों में तैनात गुमला में 325 व पालकोट में 161 बूथ है21 गुम 21 में मतदानकर्मियों को बूथ रवाना करते डीसी.21 गुम 22 में बूथों के लिए रवाना होते मतदानकर्मी.प्रतिनिधि, गुमलारविवार को प्रथम चरण में गुमला व पालकोट में वोटिंग है. सुबह सात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement