17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :3::: कस्किो व पेशरार में चुनाव आज

लीड :3::: किस्को व पेशरार में चुनाव आजहेलीकाॅप्टर से भेजे गये सुदूर इलाकेे में मतदानकर्मी फोटो- एलडीजीए- 1 हेलीकाॅप्टर से रवाना होते मतदान कर्मी. एलडीजीए-2 मौजूद अधिकारी.लोहरदगा. लोहरदगा जिला में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 22 नवंबर को किस्को व पेशरार प्रखंड में वोट डाले जायेंगे. सुदूर इलाके के मतदानकेंद्रों के कर्मियों को बीएस […]

लीड :3::: किस्को व पेशरार में चुनाव आजहेलीकाॅप्टर से भेजे गये सुदूर इलाकेे में मतदानकर्मी फोटो- एलडीजीए- 1 हेलीकाॅप्टर से रवाना होते मतदान कर्मी. एलडीजीए-2 मौजूद अधिकारी.लोहरदगा. लोहरदगा जिला में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 22 नवंबर को किस्को व पेशरार प्रखंड में वोट डाले जायेंगे. सुदूर इलाके के मतदानकेंद्रों के कर्मियों को बीएस कॉलेज मैदान से हेलीकाॅप्टर से सेक्टरों में पहुंचाया गया. हेलीकाॅप्टर से 44 मतदानकर्मी रवाना हुए. इन इलाकों में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. पेशरार प्रखंड में 62 मतदान केंद्र हैं. यहां 12 सेक्टर बनाये गये हैं, वहीं किस्को प्रखंड में 109 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यहां 20 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है. मौके पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी कार्तिक एस, डीडीसी दानियल कंडुलना सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे. इन लोगों ने मतदानकर्मियों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि आप लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने जा रहे हैं, ये गर्व की बात है. किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरी व्यवस्था पहले ही की जा चुकी है. सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. हेलीकाॅप्टर से चुनाव संपन्न कराने जा रहे लोगों में खासा उत्साह देखा गया. कई लोग हेलीकाॅप्टर में बैठने समय मोबाइल से अपनी तस्वीर भी खिंचवा रहे थे. दोनों प्रखंड में चुनाव संपन्न कराने के लिए 752 मतदानकर्मियों को लगाया गया है. किस्को प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 33962 है तथा पेशरार में 17326 मतदाता हैं. किस्को प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के 1 पद के लिए 5 उम्मीदवार, मुखिया के 9 पद के विरूद्ध 60 उम्मीदवार तथा पेशरार में जिला परिषद के 1 पद के विरूद्ध 7 एवं मुखिया के 5 पद के विरूद्ध 30 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।. किस्को से जिला परिषद के 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां महिला सीट आरक्षित होने के कारण चुनाव में सभी महिलाएं हैं. यहां मुखिया के 60 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पंचायत समिति सदस्य के लिए 32 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं तथा वार्ड सदस्य पद के लिए 133 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 56 वार्ड सदस्य निर्विरोधकिस्को प्रखंड में 56 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गये हैं तथा पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार निर्विरोध चुना गया है. मुखिया के 30 उम्मीदवार चुनाव मैदान मेंपेशरार प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के सात उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां मुखिया के 30 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पंचायत समिति सदस्य के 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं तथा वार्ड सदस्य पद के 51 उम्मीदवार अपने भाग्य का फैसला करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें