25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामरेखाधाम मेला 23 से, तैयारी अंतिम चरण में

रामरेखाधाम मेला 23 से, तैयारी अंतिम चरण में फोटो फाइल:20एसआइएम:9-रामरेखा बाबा का समाधि स्थल,10-रामरेखाधाम मुख्य मंदिर परिसरप्रतिनिधि, सिमडेगा. रामरेखाधाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले ऐतिहासिक रामरेखाधाम मेले की तैयारी जोरों पर है. रामरेखाधाम मेला समिति के सदस्य मेले की तैयारी में जोर शोर से जुटे हैं. इस बार मेले में सभी सुविधा […]

रामरेखाधाम मेला 23 से, तैयारी अंतिम चरण में फोटो फाइल:20एसआइएम:9-रामरेखा बाबा का समाधि स्थल,10-रामरेखाधाम मुख्य मंदिर परिसरप्रतिनिधि, सिमडेगा. रामरेखाधाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले ऐतिहासिक रामरेखाधाम मेले की तैयारी जोरों पर है. रामरेखाधाम मेला समिति के सदस्य मेले की तैयारी में जोर शोर से जुटे हैं. इस बार मेले में सभी सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. अत्याधिक भीड़ होने की संभावना को देखते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के लिये विशेष व्यवस्था की जा रही है. मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के लिए भी विशेष तैयारी की जा रही है. श्रद्धालुओं को कोई परेशान नहीं हो, इस पर विशेष ख्याल रखने की योजना है. मेले में झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा सहित अन्य राज्य से भी हजारों लोग भाग लेते हैं तथा बाण गंगा में स्नान कर भगवान का दर्शन कर पूजा- अर्चना करते हैं. साथ ही श्रीराम के वनवास गमन के प्रमाण चिह्नों का दर्शन कर संत महात्माओं का आशीर्वचन भी सुनते हैं. उक्त सभी कार्यक्रम हेतु आवश्यक तैयारी अंतिम चरण में है. चार दिवसीय इस मेले में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. कार्यक्रम के तहत 23 नवंबर को संध्या छह बजे से सत्संग प्रवचन एवं धार्मिक चल चित्र का प्रदर्शन, 24 नवंबर को संध्या छह बजे से संत महात्माओं का प्रवचन, अधिवास, रात्रि आठ बजे से पूजन, धार्मिक चलचित्र का प्रदर्शन, 25 नवंबर को प्रात: आठ बजे नाम प्रारंभ, संध्या छह बजे से संत महात्माओं का प्रवचन एवं सत्संग,धार्मिक चल चित्र का प्रदर्शन एवं रंगारंग नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम, 26 नवंबर को प्रात: आठ बजे नाम समाप्त, हवन, पूजन, विसर्जन , दोपहर 12 बजे भंडारा का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें