प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटितकुडू (1) मुखिया प्रत्याशी को सिंबल देते निर्वाची पदाधिकारी.कुडू (लोहरदगा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया व वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों को चुनाव-चिह्न आवंटित कर दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह सीअो छवि बाला बारला ने बताया कि प्रखंड के 14 पंचायतों हेतु 111 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें सबसे ज्यादा कोलसिमरी से 14 प्रत्याशी व सबसे कम पंडरा व ककरगढ़ पंचायत के पांच-पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मुखिया पद के चुनाव में 59 महिला व 52 पुरुष प्रत्याशी हैं. मुखिया पद के प्रत्याशियों में किसी को टेलीविजन, कैमरा, नारियल, हारमोनियम, कैंची तो किसी को टेंट, हेलमेट, कीप, अंगूर, हरा मिर्च, बैटरी, आलमीरा, डोली व कप-प्लेट मिला. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीअो महेंद्र छोटन उरांव ने बताया कि प्रखंड के 168 वार्ड सदस्य पद हेतु नामांकन हुआ था. इनमें 75 निर्विरोध निर्वाचित हुए. तीन पद रिक्त हैं. 90 पद के चुनाव हेतु 225 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इनमें सबसे अधिक प्रत्याशी कुडू व सलगी के एक वार्ड में पांच-पांच प्रत्याशी हैं. 225 प्रत्याशियों में महिला 138 व पुरुष 87 है. वार्ड सदस्य पद प्रत्याशियों को कलम नीव समेत पांच चिह्न, पेन स्टैंड, हॉकी बॉल, मिक्सी व नेल कटर चुनाव-चिह्न आवंटित किया गया. मौके पर डॉ सुशील तिग्गा, गणेश लाल वर्णवाल, हरदेव सिंह, रवींद्र कुमार, जगरनाथ उरांव, संजय कुमार, अजय कुमार. दिलीप वर्मा समेत अन्य का मुख्य योगदान रहा.
BREAKING NEWS
प्रत्याशियों को चुनाव चह्नि आवंटित
प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटितकुडू (1) मुखिया प्रत्याशी को सिंबल देते निर्वाची पदाधिकारी.कुडू (लोहरदगा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया व वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों को चुनाव-चिह्न आवंटित कर दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह सीअो छवि बाला बारला ने बताया कि प्रखंड के 14 पंचायतों हेतु 111 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें सबसे ज्यादा कोलसिमरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement