23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड- नीरू एक सक्षम उम्मीदवार

लीड- नीरू एक सक्षम उम्मीदवार फ्लैग- नंदिनी जलाशय में हुआ आजसू का सम्मेलन, सुदेश महतो ने कहा एलडीजीए-10 मंच पर बैठे आजसू सुप्रीमो व अन्य अतिथि. एलडीजीए-11 कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्त्ता. भंडरा/लोहरदगा. लोहरदगा की जनता 10 महीने पहले आजसू के पक्ष में जनादेश दिया था. इसके बाद कुछ लोगों ने सत्ता नहीं मिलने पर पीछे […]

लीड- नीरू एक सक्षम उम्मीदवार फ्लैग- नंदिनी जलाशय में हुआ आजसू का सम्मेलन, सुदेश महतो ने कहा एलडीजीए-10 मंच पर बैठे आजसू सुप्रीमो व अन्य अतिथि. एलडीजीए-11 कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्त्ता. भंडरा/लोहरदगा. लोहरदगा की जनता 10 महीने पहले आजसू के पक्ष में जनादेश दिया था. इसके बाद कुछ लोगों ने सत्ता नहीं मिलने पर पीछे से साजिश के तहत कमल किशोर भगत को जेल भेजकर शासन में आना चाहते हैं. उक्त बातें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने नंदिनी जलाशय में कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए कही. श्री महतो ने कहा कि नीरू शांति भगत एक सक्षम नेत्री है. यह कमल किशोर की छाया के रूप में काम करेगी. उन्होंने पहले नर्स के रूप में सेवा की है. अब लोहरदगा की जनता की सेवा करेगी. आजसू के पास नौजवान कार्यकर्त्ता हैं. लोहरदगा में इतिहास दोहराना है. कार्यकर्त्ता के बल पर आजसू यह उपचुनाव भी भारी मतों से जीतेगी. आजसू प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने कहा कि आप सभी के नेता व मेरे पति कमल किशोर भगत झारखंड के आंदोलनकारी हैं. आंदोलनकारी को जेल भेजकर यहां का विपक्ष विधायक पद हासिल करना चाहता है. विपक्ष के सपना को हम सभी कभी पूरा नहीं होने देंगे. इस दौरान संबोधित करते हुए नीरू भगत के आंखों से आंसू छलक पड़े. उन्होंने सभी कार्यकर्त्ताओं से सहयोग करने की अपील की. फिर इतिहास दोहरायेंगे: रामचंद्रआजसू के जुगसलाई विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि हम लोहरदगा में इतिहास बनाये है. इस चुनाव में हम सभी मिल कर फिर से इतिहास दोहरायेंगे. आजसू राज्य का आंदोलनकारी पार्टी है. पार्टी राज्य के उत्थान के लिए लड़ाई लड़ी है. अब विकास के लिए लड़ाई कार्यकर्त्ता के सहयोग से लड़ेगी. षडयंत्रकारियों को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. लोहरदागा विस उपचुवान फिर जीतेंगे: विकास तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा ने कहा कि आजसू के सभी कार्यकर्त्ता कमल किशोर भगत हैं. गांव, पंचायत से लेकर सभी जगह कार्यकर्त्ता ईमानदारी के साथ काम करते हुए लोहरदगा विधानसभा का चुनाव फिर से जीतेंगे. लोहरदगा विधानसभा के चुनाव में आजसू पूरी ताकत झोंक देगी. कार्यकर्त्ता सम्मेलन को प्रभाकर तिर्की, देवशरण भगत, नजरूल हसन सहित कई नेताओं ने भी संबोधित किया. अतिथियों का स्वागत प्रखंड अध्यक्षों ने माला पहना कर किया. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुरुआत सामूहिक राष्ट्रीय गीत से किया गया. मौके पर बनमाली मंडल, नईम अंसारी, कवलजीत सिंह, देवेंद्र साहू, विश्वनाथ उरांव, राजू गुप्ता, सुरज अग्रवाल, प्रमेश्वर भगत, मुकेश चौधरी, ओम भारती, अनिता साहू, कलीम खान, प्रदीप ठाकुर, परमेश्वर महतो, समीम अंसारी, असगर अंसारी, बुद्वेश्वर उरांव, दिलीप साहू, अंजलिना उरांव, महेंद्र महतो, ददन, अकाश यादव, गुड्डू साहू, परमानंद साहू, जयचंद कुजूर, संजय यादव, ब्रजेश महतो, शाहीद अंसारी, मुन्ना अग्रवाल, दिलीप कुमार साहू, नरेंद्र दसौंधी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें