10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… अंतिम दिन 134 नामांकन हुए

लीड… अंतिम दिन 134 नामांकन हुएसिसई, घाघरा, व बिशुनपुर में जिला परिषद, मुखिया व पंसस के 134 नामांकन. 20 गुम 6 में समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंची दमयंती देवी20 गुम 7 में गुमला में नामांकन करने जाती सतवंती देवी20 गुम 8 में बिशुनपुर में बीडीओ के समक्ष नामांकन करती प्रत्याशी20 गुम 9 में सिसई […]

लीड… अंतिम दिन 134 नामांकन हुएसिसई, घाघरा, व बिशुनपुर में जिला परिषद, मुखिया व पंसस के 134 नामांकन. 20 गुम 6 में समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंची दमयंती देवी20 गुम 7 में गुमला में नामांकन करने जाती सतवंती देवी20 गुम 8 में बिशुनपुर में बीडीओ के समक्ष नामांकन करती प्रत्याशी20 गुम 9 में सिसई में नामांकन करने जाते एक साथ चार प्रत्याशी20 गुम 10 से लेकर 28 तक नामांकन किये उम्मीदवारप्रतिनिधि, गुमलात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण (चौथा चरण) के नामांकन के अंतिम दिन उम्मीदवार अपने समर्थकों को लेकर गाजे-बाजे के साथ नामांकन कराने पहुंचे. सिसई, घाघरा व बिशुनपुर प्रखंड क्षेत्र के लिए जिला परिषद, मुखिया व पंसस के कुल 134 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष नामांकन किया. जबकि वार्ड के उम्मीदवारों का नामांकन देर शाम तक चलता रहा. जिला परिषद के लिए गुमला में निर्वाची पदाधिकारी से अपर समाहर्त्ता अशोक कुमार शाह के समक्ष घाघरा से सतवंती देवी, बॉबी भगत, सुप्रिया कुजूर तथा बिशुनपुर प्रखंड क्षेत्र के लिए ललिता उरांव, मुनी भगत, सुषमा खलखो, रोजलीन तिर्की, कष्टी देवी व प्रीति पूनम भगत ने नामांकन परचा दाखिल किया है. वहीं मुखिया के लिए सिसई प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत से जयंती देवी, भदौली से रविंद्र कुमार, पूसो से सुमन देवी, छारदा से असरीता देवी, बच्चन देवी, कुदरा से अनिता टोप्पो, मुरगू से सरिता कुमारी, लकेया से अनिता देवी, लरंगों से बिगू उरांव, सिसई से मंगरा उरांव, जयचंद उरांव व पंडरिया पंचायत से ललिता देवी ने नामांकन परचा दाखिल किया है. घाघरा के देवाकी पंचायत से दुर्गा भगत, अरंगी से गौरी उरांव, रूकी से मीना उरांव, प्रमिला देवी, अलोका उरांव, विमरला से कांति कुजूर, चुंदरी से गीता उरांव, सुखदेव उरांव, चपका से अंतोनिस बाड़ा, दिरगांव से राम बड़ाइक, बेलागड़ा से लक्ष्मण उरांव, डुको से बिरसमुनी उरांव, परमेश्वर महली, कुहीपाट से राजमुनी उरांव, राजमुनी देवी, शिवराजपुर से लालो उरांव, फूलमनी कुमारी, सेवंती उरांव, जयललिता उरांइन, बसपति देवी, सुबसी टाना भगत, घाघरा से मानती, दिरगांव से राम बड़ाइक, सरांगों से बिहनिया देवी, अनिता देवी, बिसेन देवी, कुगांव से गणेश बड़ाइक उरांव तथा बिशुनपुर प्रखंड के अमतीपानी पंचायत से आशा भगत, किरण भगत, हेलता से राजमुनी उरांव, तारामुनी किंडो, बिशुनपुर से दमयंती देवी, राजमुनी उरांव, गुरदरी से रीता सुरीन, चिरोडीह से तुलसी उरांव, कार्तिक उरांव, निराशी से आगेश एक्का, छत्रपाल उरांव, विपिन उरांव, विमल उरांव, नरमा से राजू भगत, बनारी से दीपमाला कुमारी बाड़ा, सेरका से हरिहर उरांव, बुद्धराम भगत, सुरेंद्र मुंडा ने नामांकन परचा दाखिल किया है. तीसरा चरण : चुनाव चिह्न आवंटित तृतीय चरण में रायडीह, चैनपुर, जारी व डुमरी प्रखंड में जिला परिषद, मुखिया, पंसस व वार्ड के लिए होनेवाले चुनाव के लिए शुक्रवार को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. चारों प्रखंड क्षेत्रों के जिला परिषद के उम्मीदवारों के चुनाव चिह्न का आवंटन गुमला में निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता अशोक कुमार शाह ने किया है. जबकि पंसस के उम्मीदवारों के चुनाव चिह्न का आवंटन चैनपुर में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश झा व मुखिया व वार्ड के उम्मीदवारों के चुनाव चिह्न का आवंटन संबंधित प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारियों ने किया है. जिला परिषद के लिए रायडीह प्रखंड क्षेत्र में 15, चैनपुर में तीन, जारी में चार व डुमरी में दो उम्मीदवार आमने-सामने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें