75 वार्ड सदस्यों को प्रमाण पत्र िमलाफोटो- 1 निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सदस्य को प्रमाण पत्र देते बीडीओकुडू (लोहरदगा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन मुखिया पद के तीन एवं वार्ड सदस्य पद के दो प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया़, निर्विरोध निर्वाचित 75 वार्ड सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव एवं सीओ छवि बाला बारला ने प्रमाण पत्र दिये़ निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ छवि बाला बारला ने बताया कि मुखिया पद के लिए नामांकन किये चार प्रत्याशियों अर्जुन उरांव कुडू, सरस्वती देवी चीरी, धर्मदेव लोहरा सलगी एवं द्रोपति देवी जीमा ने नाम वापस ले लिया, मुखिया पद के लिए प्रखंड के 14 पंचायतों में 116 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था़ एक प्रत्याशी जिंगी के अनिता बेक का नामांकन रद्द हो गया़ चार प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया, मैदान में 111 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है़ 111 प्रत्याशियों में महिला 59 एवं पुरुष प्रत्याशी 52 मैदान में है़ निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव ने बताया कि वार्ड सदस्य पद के 168 पद हेतू 321 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था़ 15 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया, 6 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिये, 75 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए, तीन वार्ड सदस्य पद रिक्त हो गया, 90 पद के लिए चुनाव होना है़ इन्में 225 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, इन्में 138 महिला एवं 87 पुरुष प्रत्याशी है़
BREAKING NEWS
75 वार्ड सदस्यों को प्रमाण पत्र िमला
75 वार्ड सदस्यों को प्रमाण पत्र िमलाफोटो- 1 निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सदस्य को प्रमाण पत्र देते बीडीओकुडू (लोहरदगा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन मुखिया पद के तीन एवं वार्ड सदस्य पद के दो प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया़, निर्विरोध निर्वाचित 75 वार्ड सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ महेंद्र छोटन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement