बाहरी को काम करने नहीं देंगे : विधायकविरमला गांव में ग्रामीणों की बैठक, माइंस में बाहरी ठेकेदारों का विरोध.19 गुम 36 में संबोधित करते चमरा लिंडा.19 गुम 37 में बैठक में गांव के लोग.प्रतिनिधि, घाघराघाघरा प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित विमला माइंस क्षेत्र में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से बिशुनपुर विस के विधायक चमरा लिंडा उपस्थित थे. बैठक में श्री लिंडा ने कहा कि हमारे पूर्वज इस जमीन को बचा कर रखे हैं. इसलिए आज हम लोग इससे निकलने वाले बॉक्साइट का फायदा उठा रहे हैं. लेकिन कंपनी द्वारा कुछ बाहरी लोगों को लाकर ठेकेदारी प्रथा शुरू करायी जा रही है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. क्षेत्र के विकास के लिए कंपनी के लाभांश का तीन प्रतिशत राशि खर्च करनी है. उसे कंपनी नहीं बल्कि ग्रामसभा तय करेगी कि विकास का पैमाना क्या होगा. जब तक कंपनी यहां पर अल्युमिनियम का फैक्ट्ररी नहीं लगायेगी. उसे खनन नहीं करने दिया जायेगा. इस संबंध में जो भी बातें होगी, मौखिक नहीं लिखित रूप से की जायेगी. उन्होंने कंपनी को अंग्रेजी हुकुमत से तुलना करते हुए कहा कि कुछ लोगों को रोटी का टुकड़ा देकर हमारे ही आदिवासी भाई बंधु को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. कंपनी क्षेत्र में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं कर रही है. ट्रक पूरे रास्ते में धूल उड़ाते रहती हैं. जिससे की हम आदिवासियों की आनेवाला पीढ़ी को बड़ी-बड़ी बीमारियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कांग्रेस के एक बड़े नेता पर इशारा करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के आदिवासियों को उनके पूर्वजों द्वारा शराब पिला कर बरबाद किया गया है. बैठक में सभी गांवों के ग्रामीणों का एक टीम बनायी गयी है. अगली मीटिंग 24 नवंबर को बाबाधाम में किया जायेगा और 26 नवंबर को हिंडालको के मैनेजर से बात की जायेगी. अगर बात नहीं बनी, तो आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम से भी मुलाकात की जायेगी. उन्होंने कहा है कि हमारा मांग कोई अनुचित नहीं है. कानून के दायरे में जो मिलना चाहिए हम आदिवासी उसका मांग कर रहे हैं. मौके पर ग्रामीणों ने समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. मौके पर बरांग पाठ, घाघरा पाठ, कोडले, गिरो पानी, अजियातू, जवारी सहित कई गांवों के ग्रामीण मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बाहरी को काम करने नहीं देंगे : विधायक
बाहरी को काम करने नहीं देंगे : विधायकविरमला गांव में ग्रामीणों की बैठक, माइंस में बाहरी ठेकेदारों का विरोध.19 गुम 36 में संबोधित करते चमरा लिंडा.19 गुम 37 में बैठक में गांव के लोग.प्रतिनिधि, घाघराघाघरा प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित विमला माइंस क्षेत्र में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से बिशुनपुर विस के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement