जनता का साथ चाहिए : भैयाराम19 गुम 7 में भैयारामगुमला. टोटो पंचायत के मुखिया उम्मीदवार भैयाराम उरांव ने गुरुवार को कई गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने कई गांवों में बैठक कर लोगों से कहा कि अगर जनता का साथ मिला, तो सभी समस्याओं को दूर करूंगा. जनता विकास के लिए एक मौका दें.विकास कर के दिखाऊंगा : जगदीश19 गुम 8 में जगदीशगुमला. मध्य क्षेत्र के जिप उम्मीदवार जगदीश साहू ने विभिन्न गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. श्री साहू ने कहा कि जनता एक मौका दें, मैं विकास कर के दिखाऊंगा. क्षेत्र के दौरा में कई समस्या मेरे सामने आयी है. उन समस्याओं को दूर करना प्राथमिकता होगी.पंचायत का विकास करूंगी : संगीता19 गुम 9 में संगीता देवीगुमला. बसुवा पंचायत की पंसस संगीता देवी ने कई गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं पंचायत का विकास करूंगी. वहीं संगीता के लिए उसके पति सिकंदर मांझी भी गांवों का दौरा कर वोट मांग रहे हैं. श्री मांझी ने कहा कि जात-पात से ऊपर उठकर वोट दें.नवाडीह का विकास करेंगे : पूर्णिमा19 गुम 10 में पूर्णिमा उरांवगुमला. नवाडीह पंचायत से मुखिया उम्मीदवार पूर्णिमा उरांव ने गुरुवार को पंचायत क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर महिला समूहों के साथ बैठक की. उन्होंने विकास के लिए जनता से वोट देने की अपील की. वहीं पूर्णिमा के पति मुखिया लोलस उरांव ने भी गांव-गांव घूमकर अपनी पत्नी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं.जनता के अनुसार काम होगा : सुबोध19 गुम 11 में सुबोध लालगुमला. पूर्वी क्षेत्र से जिप उम्मीदवार सुबोध कुमार लाल ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी हैं. वे हर गांव पहुंच रहे हैं. जनता से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने क्षेत्र का दौरा के क्रम में कहा कि पूर्वी क्षेत्र की जो भी समस्या है. उसे प्राथमिकता के तौर पर दूर करेंगे. जनता के अनुसार काम किया जायेगा.विकास करना प्राथमिकता : कृष्ण19 गुम 12 में केडी सिंहगुमला. मध्य क्षेत्र से जिप उम्मीदवार कृष्ण देव सिंह ने गुरुवार को कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठक की. श्री सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि गांवों का विकास होगा, एक मौका दें. कहा कि 22 नवंबर को उनके पक्ष में मतदान करें. ताकी मध्य क्षेत्र का सर्वांगिण विकास कर सकूं.पुग्गू का विकास करेंगे : इरकन19 गुम 13 में इरकन लकड़ागुमला. पुग्गू पंचायत के मुखिया उम्मीदवार इरकन लकड़ा ने विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से बैठक कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. श्री लकड़ा ने कहा कि जनता एक मौका दें. मैं विकास करके बताऊंगा. क्षेत्र के दौरा में कई समस्या मेरे सामने आयी है. उन समस्याओं को दूर करना प्राथमिकता होगी.युवा शक्ति को मौका दें : महावीर19 गुम 14 में महावीर उरांवगुमला. मध्य क्षेत्र से जिला परिषद के युवा उम्मीदवार महावीर उरांव उर्फ मठया ने गुरुवार को कई गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने कई गांवों में बैठक भी की. श्री उरांव ने कहा कि जनता विकास के लिए एक मौका दें. युवा शक्ति पर विकास का भरोसा करें. मैं क्षेत्र के लिए काम करूंगा.क्षेत्र का विकास करेंगे : रमेश19 गुम 15 में रमेश केसरीगुमला. मध्य क्षेत्र से जिला परिषद के उम्मीदवार रमेश प्रसाद केशरी ने बसुवा पंचायत का दौरा कर अपने पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कई गांवों में बैठक भी की. श्री केस री ने कहा कि जनता विकास के लिए एक मौका दें. उम्मीदों पर खरा उतरेंगे : दिलीप 19 गुम 16 दिलीप पहानगुमला. सिसई प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी दिलीप पहान ने नामांकन कर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि नामांकन के बाद अब स्क्रूटनी की बारी है. अभी चुनाव चिह्न नहीं मिला है. चुनाव चिह्न मिलने के बाद जनता वोट दें. मैं मुखिया के पद पर रहते कई काम किया हूं.आपके घर का बेटा हूं : भोला19 गुम 17 में भोला चौधरीगुमला. गुमला प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र से जिप उम्मीदवार भोला चौधरी त्रिलोकी ने कई गांवों का दौरा कर लोगों के साथ बैठक कर समस्याओं से अवगत हुए. मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि मैं गांव का बेटा हूं. अपने बेटे को विकास करने का अवसर दें. पूर्वी क्षेत्र की तसवीर बदल देंगे.
BREAKING NEWS
जनता का साथ चाहिए : भैयाराम
जनता का साथ चाहिए : भैयाराम19 गुम 7 में भैयारामगुमला. टोटो पंचायत के मुखिया उम्मीदवार भैयाराम उरांव ने गुरुवार को कई गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने कई गांवों में बैठक कर लोगों से कहा कि अगर जनता का साथ मिला, तो सभी समस्याओं को दूर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement