24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर्पित होकर काम करेंगे: सिरिल

समर्पित होकर काम करेंगे: सिरिल 19 गुम 3 में कृपालता देवी व साथ में अशोक उरांव व शकलु19 गुम 4 में महेंद्र उरांव लोगों से वोट मांगते19 गुम 5 में सिरिल टोप्पो जनता के बीच19 गुम 6 में खुदी भगत दुखी लोगों से बात करतेगुमला. गुमला प्रखंड के मध्य क्षेत्र के जिप उम्मीदवार सिरिल टोप्पो […]

समर्पित होकर काम करेंगे: सिरिल 19 गुम 3 में कृपालता देवी व साथ में अशोक उरांव व शकलु19 गुम 4 में महेंद्र उरांव लोगों से वोट मांगते19 गुम 5 में सिरिल टोप्पो जनता के बीच19 गुम 6 में खुदी भगत दुखी लोगों से बात करतेगुमला. गुमला प्रखंड के मध्य क्षेत्र के जिप उम्मीदवार सिरिल टोप्पो ने गुरुवार को कई गांवों का दौरा कर लोगों से वोट देने की अपील की उन्होंने कहा कि जनता का साथ चाहिए. मैं सदा समर्पित होकर काम करूंगा. मैं आपलोगों के हर सुख दुख में साथ रहूंगा. विकास करने के लिए एक मौका दें : खुदीगुमला. गुमला प्रखंड के मध्य क्षेत्र के जिप उम्मीदवार खुदी भगत दुखी ने कई गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने गांव-गांव में बैठक कर लोगों से कहा कि अगर जनता का साथ मिला, तो जो भी समस्या है. उसे मैं दूर करूंगा. जनता विकास के लिए एक मौका दें. महिला शक्ति को मजबूत करें : कृपालतागुमला. गुमला प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र के जिप उम्मीदवार कृपालता देवी ने गुरुवार को नवाडीह पंचायत में ग्रामीणों के साथ बैठक की. कृपालता के पक्ष में समाजसेवी सह जिप अध्यक्ष के पति अशोक उरांव जनता से वोट मांगने पहुंचे. उन्होंने कहा कि कृपालता के पति शकलू इस क्षेत्र के विकास के प्रति गंभीर हैं, उनका साथ दें. कृपालता ने कहा कि महिला शक्ति को मजबूत करने के लिए वोट दें.बसुवा की तसवीर बदलेंगे : महेंद्रगुमला. बसुवा पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार महेंद्र उरांव ने गुरुवार को पंचायत के कई गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. साथ में उनकी मुखिया पत्नी जोनी उरांव थी. महेंद्र ने कहा कि बसुवा पंचायत में जो अधूरे काम है, उसे पूरा करेंगे. जोनी उरांव ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में कई काम किये हैं. अब जनता का साथ चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें