18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिको छठ घाट पहुंची नीरू

टिको छठ घाट पहुंची नीरूफोटो (6) बजरंग दल के कार्यकर्ताअों के साथ नीरू शांति भगत.कुड़ू (लोहरदगा). आजसू नेत्री नीरू शांति भगत लोक आस्था के महापर्व के मौके पर बुधवार अहले सुबह छह बजे टिको छठ घाट पहुंची. नदी के तट पर जाकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इसके बाद टिको नदी चट में स्थित भगवान […]

टिको छठ घाट पहुंची नीरूफोटो (6) बजरंग दल के कार्यकर्ताअों के साथ नीरू शांति भगत.कुड़ू (लोहरदगा). आजसू नेत्री नीरू शांति भगत लोक आस्था के महापर्व के मौके पर बुधवार अहले सुबह छह बजे टिको छठ घाट पहुंची. नदी के तट पर जाकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इसके बाद टिको नदी चट में स्थित भगवान भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगायी. भोलेनाथ की शरण में मत्था टेकते हुए अमन-चैन की कामना की, मन्नत मांगीं. इसके बाद पूरे टिको छठ घाट में घूम-घूम कर छठ व्रतियों के साथ मुलाकात की. महिला श्रद्धालुअों, छठ व्रतियों से हाल-चाल जाने, छठ व्रत की शुभकामना दी. नीरू शांति भगत ने बताया कि भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगाते हुए मन्नत मांगी कि- मेरे पति कमल किशोर भगत को इंसाफ दिलाया जायेगा. इतनी शक्ति दें कि कमल के अधूरे सपनों को पूर्ण करें. पूजा के बाद छठ पूजा के आयोजन समिति बजरंग दल के कार्यकर्ताअों के साथ मुलाकात की. उनका हालचाल लिया. मौके पर आयोजन समिति ने नीरू शांति भगत को बताया कि पिछले सात साल में कमल किशोर लगातार छठ के मौके परटिको छठ घाट में आते हैं एवं भगवान भोलेनाथ के दर पर मत्था टेकते हैं. बगवान भुवन भास्कर का अर्घ्य लेते हैं. इस मौके पर अनिता साहू, मालती उरांव, नवीन कुमार टिंकू, प्रभात राज, संडय चौधरी, राजेश कुमार वंदे, शशि प्रसाद, प्रदीप कुमार, ओमकार साहू,सरयू बैठा, प्रमोद मांझी, विनयकुमार समेत बजरंग दल के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें