अोके…जिप उम्मीदवार को धमकी फोटो (1) प्रत्याशी सलीम पांडूकूड़ू (लोहरदगा). कुड़ू पूर्वी (अनारक्षित) सीट से जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी सलीम पांडू उर्फ असमतुल्ला को घर में जाकर दो मोटरसाइकिल सवारों के नाम वापस लेने, नहीं तो जान से मारने की धमकी दी है. प्रत्याशी ने तुरंत इसकी सूचना कुड़ू थाना प्रभारी को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी नहीं दर्ज हो पायी है. जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी सलीम पांडू उर्फ असमतुल्ला ने कहा कि – मंगलवार की शाम छह बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग मेरे घर पहुंचे. उस वक्त मैं प्रचार में घर से बाहर था. मेरे परिवार के लोग घर पर थे. मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने मेरे परिजनों को धमकी देते हुए कहा कि – पांडू को बोल दो कि चुनाव में बैठ जाये, नहीं तो गोली मार देंगे. मंगलवार की शाम में घटना के तुरंत बाद कुड़ू थाना गये. थाना प्रभारी को तमाम बातों की जानकारी दी. मौखिक रूप से बताया है. इस संबंध में कुड़ू थाना प्रभारी रामाशीष पासवान ने कहा कि मौखिक रूप से प्रत्याशी सलीम पांडू ने धमकी देने की बात बतायी है. लिखित रूप से आवेदन मिलेगा, तो प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई होगी. सबसे बड़ी बात यह है कि प्रत्याशी का घर कुड़ू थाना से महज आधा किमी दूर है एवं शहरी क्षेत्र में स्थित है.
BREAKING NEWS
ओके…जिप उम्मीदवार को धमकी
अोके…जिप उम्मीदवार को धमकी फोटो (1) प्रत्याशी सलीम पांडूकूड़ू (लोहरदगा). कुड़ू पूर्वी (अनारक्षित) सीट से जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी सलीम पांडू उर्फ असमतुल्ला को घर में जाकर दो मोटरसाइकिल सवारों के नाम वापस लेने, नहीं तो जान से मारने की धमकी दी है. प्रत्याशी ने तुरंत इसकी सूचना कुड़ू थाना प्रभारी को दी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement