अोके… टिको छठ घाट पर उमड़े श्रद्धालुफोटो (3) सामूहिक अघ्र्य देते छठ व्रती.(4) टिको छठ घाट में उमड़ा जनसैलाब.लोक आस्था का महापर्व छठ का समापन कुड़ू (लोहरदगा). लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे प्रखंड में संपन्न हो गयी. अस्ताचलगामी व उदीयमान भुवन भास्कर को अर्घ्य के साथ पूजा संपन्न हो गयी. छठ महापर्व को लेकर ऐतिहासिक टिको छठ घाट में श्रद्धालुअों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. छठ को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. टिको छठ घाट को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. इसके अलावा कुड़ू शहरी क्षेत्र से लेकर छठ घाट तक विद्युत की व्यवस्था सामाजिक संगठनों द्वारा की गयी थी. टिको छठ घाट के अलावा सलगी, चांपी, अोपा, सुकुमार, कोलसिमरी, जीमा, लावागाई, उडूमडू, पंडरा, जिलिंग, माराडीह, चंदलासो, कोकर, हेंजला, ककरगढ़ समेत अन्य छठ घाटों में व्यवस्था की गयी थी. अस्ताचलगामी सूर्य को शाम 5.05 बजे एवं भगवान भगवान भुवन भास्कर को सुबह 06.03 में अर्घ्य दिया गया. टिको छठ घाट में सामूहिक अर्घ्य की व्यवस्था की गयी थी. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत संपन्न हो गया. टिको छठ घाट में पिछले 31 वर्षों से बजरंग दल समेत अन्य संगठनों द्वारा आयोजन व्यवस्था किया जा रहा है. छठ को सफल बनाने में संजय चौधरी, राजेस कुमार वंदे, नवीन कुमार टिंकू, प्रभात राज, प्रदीप कुमार, सरयू बैठा, वरुण बैठा, प्रमोद मांझी, ज्योति प्रसाद, गंगा प्रसाद, ओमकार साहू, शशि प्रसाद, विनय कुमार, शैलेश कुमार, अनिल कुमार बंदू, मंटू कुमार समेत अन्य का मुख्य योगदान रहा.
BREAKING NEWS
ओके… टिको छठ घाट पर उमड़े श्रद्धालु
अोके… टिको छठ घाट पर उमड़े श्रद्धालुफोटो (3) सामूहिक अघ्र्य देते छठ व्रती.(4) टिको छठ घाट में उमड़ा जनसैलाब.लोक आस्था का महापर्व छठ का समापन कुड़ू (लोहरदगा). लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे प्रखंड में संपन्न हो गयी. अस्ताचलगामी व उदीयमान भुवन भास्कर को अर्घ्य के साथ पूजा संपन्न हो गयी. छठ महापर्व को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement