23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 प्रत्याशियों ने भरा परचा

60 प्रत्याशियों ने भरा परचाएलडीजीए-23 राजेश कुमार लकड़ा. एलडीजीए-24 जगमोहन उरांव. एलडीजीए-25 प्रमेश्वर उरांव. भंडरा/ लोहरदगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए भंडरा प्रखंड स्थित निर्वाचन कार्यालय में कुल 18 लोगों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. जिसमें नौ महिला व नौ पुरुष शामिल थे. मौके पर उदरंगी पंचायत में मुखिया पद के लिए […]

60 प्रत्याशियों ने भरा परचाएलडीजीए-23 राजेश कुमार लकड़ा. एलडीजीए-24 जगमोहन उरांव. एलडीजीए-25 प्रमेश्वर उरांव. भंडरा/ लोहरदगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए भंडरा प्रखंड स्थित निर्वाचन कार्यालय में कुल 18 लोगों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. जिसमें नौ महिला व नौ पुरुष शामिल थे. मौके पर उदरंगी पंचायत में मुखिया पद के लिए कौशल्या खेस व कंचन लोहराइन, मसमानो पंचायत के लिए पूर्णिमा टोप्पो, भौरो पंचायत के लिए जीतराम उरांव, जगजीवन उरांव, गडरपो पंचायत के लिए भुटी महली, जमगाई पंचायत के लिए जयमुकुट कुजूर, विनोद कुजूर, राजेश कुमार लकड़ा, भंडरा पंचायत के लिए रतनी कुमारी, बिरसी उरांव, अकाशी पंचायत के लिए प्रमेश्वर उरांव, भीठा पंचायत के लिए सुनिता देवी, पूजा कुमारी, बड़ागांई पंचायत के लिए बासुदेव उरांव, आनंदित चेरिया, राजेश उरांव, चंपा उरांव शामिल हैं. वार्ड सदस्य के लिए उदरंगी पंचायत से 10, मसमानो पंचायत से छह, भौरो पंचायत से तीन, गडरपो पंचायत से तीन, जमगाई पंचायत से छह, बड़ागाई पंचायत से चार, भीठा पंचायत से पांच, भंडरा पंचायत से तीन, अकाशी पंचायत से दो प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र भरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें