11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… सिसई, घाघरा व बिशुनपुर से 335 नामांकन

लीड… सिसई, घाघरा व बिशुनपुर से 335 नामांकनतीन जिप, मुखिया के 112, पंसस के 37 व वार्ड के 183 नामांकन. 18 गुम 22 में नामांकन करने जाते सिसई उत्तरी क्षेत्र के जिप प्रत्याशी दिलीप.18 गुम 23 में नामांकन करने जाती सिसई में मुखिया प्रत्याशी.18 गुम 24 में नामांकन करने जाती मुखिया प्रत्याशी.18 गुम 25 में […]

लीड… सिसई, घाघरा व बिशुनपुर से 335 नामांकनतीन जिप, मुखिया के 112, पंसस के 37 व वार्ड के 183 नामांकन. 18 गुम 22 में नामांकन करने जाते सिसई उत्तरी क्षेत्र के जिप प्रत्याशी दिलीप.18 गुम 23 में नामांकन करने जाती सिसई में मुखिया प्रत्याशी.18 गुम 24 में नामांकन करने जाती मुखिया प्रत्याशी.18 गुम 25 में नामांकन करने जाती मुखिया प्रत्याशी.18 गुम 26 से लेकर 60 तक मुखिया प्रत्याशी जो नामांकन किये.प्रतिनिधि, गुमलात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए बुधवार को सिसई, घाघरा व बिशुनपुर प्रखंड क्षेत्र के लिए जिला परिषद, मुखिया, पंसस व वार्ड के कुल 335 उम्मीदवरों ने निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष नामांक किया. सिसई प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र से एक जिला परिषद दिलीप पहान, मुखिया के 40, पंसस के 14 व वार्ड के 85 उम्मीदवारों ने नामांकन परचा दाखिल किया है. इसी तरह घाघरा से जिला परिषद के एक, मुखिया के 39, पंसस के 13, वार्ड के 58 तथा बिशुनपुर प्रखंड क्षेत्र के लिए जिला परिषद के एक, मुखिया के 33, पंसस के 10 व वार्ड के 40 उम्मीदवारों ने नामांकन परचा दाखिल किया है. गुमला में निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता अशोक कुमार शाह के समक्ष जिला परिषद के लिए सिसई से दिलीप पहान, घाघरा से राजमन उरांव व बिशुनपुर से सावित्री देवी ने नामांकन परचा दाखिल किया है. वहीं वार्ड के उम्मीदवारों ने अपने संबंधित प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी तथा पंसस के लिए तीनों प्रखंड क्षेत्रों के उम्मीदवारों ने गुमला में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर नेहा अरोड़ा के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया है. जबकि सिसई प्रखंड क्षेत्र से मुखिया के लिए लरंगों पंचायत से धीरज उरांव, राजेंद्र उरांव, पुसो से यशोदा देवी, बोंडो से बुद्धेश्वर उरांव, अशोक कुमार भगत, गंदूर लोहरा, सोमरा उरांव, बंदे कुमार तिर्की, भुरसो से दशरथ महली, रेखा देवी, घाघरा से अर्पणा मिंज, शिवनाथपुर से सोमरा उरांव, मुंशी भगत, सोमेश्वर उरांव, कुदरा से अंजुलता कुजूर, रंजीता कुमारी, भदौली से अरुण कुमार बड़ाईक, सुखदेव उरांव, अलबीना देवी, गणेश उरांव, करमचंद उरांव, लकेया से भिनसरिया भगत, सुमंती देवी, सिसई से प्रमोद कुमार उरांव, मनोरंजन भगत, शकुंतला उरांव, महादेव उरांव, बरगांव दक्षिणी से कृषा उरांव, शोभा देवी, रेड़वा से ज्योत्सना बिलुंग, सुभानी देवी, चमरू उरांव तथा पंडरिया पंचायत से कोचली देवी, आशा खलखो, निर्मला बाखला व विनिता देवी ने नामांकन परचा दाखिल किया है. इसी तरह घाघरा प्रखंड क्षेत्र के लिए दिरगांव पंचायत से भीखराम उरांव, बिंदेश्वर तिर्की, राजेश लकड़ा, विमला से शांति लकड़ा, जेरालदीन तिर्की, दिव्या प्रतिमा किंडो, जसिंता किंडो, अलमा टोप्पो, चांदनी देवी, आदर से जयमंगल उरांव, संतोष उरांव, सरांगो से लक्ष्मी देवी, चुंदरी से सजित तिर्की, प्रधान उरांव, जलेश्वर भगत, बबीता तिग्गा, नवडीहा से बांदो उरांव, सावित्री कच्छप, देवाकी से धर्मपाल उरांव, सुखेश्वर भगत, रवि उरांव, घाघरा से मोती उरांव, कलावती देवी, रूकी से मालती देवी, संगीता बाखला, सेहल से सुनील भ्गात, शिवराजपुर से सुशील देवी, चपका से बसंत भगत, बेलागढ़ा से सुकरा मुंडा, भरत राम, चंद्रेश्वर भगत, संजय उरांव, सिद्धेश्वर भगत, गीता उरांव, कुहीपाठ से सरिता उरांइन, डुको से बुद्धराम पहान, अमर उरांव, शशि सुषमा किंडो, अरंगी से तारा जुलिता कुजूर और बिशुनपुर प्रखंड क्षेत्र के नरमा पंचायत के लिए कलेश्वर उरांव, रामलाल उरांव, फुलेश्वर उरांव, राजू भगत, निराशी से दिलेश्वर उरांव, संतोष उरांव, सुरेश महली, घाघरा से सविता देवी, रूपा देवी, मीना देवी, सेरका से आयता भगत, बिलटू लोहरा, मंगरू खेरवार, सुधीर भगत, बनारी से एलिस टोप्पो, रोलेशिया तिर्की, कमलावती देवी, बसमतिया किंडो, अमतीपानी से करमचंद भगत, एडवीन कुजूर, नेहरू लाल भगत, बुधवा भगत, कुरदरी से कोलेस्टिका तिग्गा, बधनी देवी, रजनी कुजूर, सीमा उरांव, हेलता से उर्मिला देवी, किरण टोप्पो, सनमतिया उरांव, चिरोडीह पंचायत से किशोर गिद्ध, दिगंबर मुंडा व सुरेश भगत ने नामांकन परचा दाखिल किया है. गुमला: प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के जिप प्रत्याशी भोला चौधरी त्रिलोकी ने विभिन्न गांवों का तूफानी दौरा कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर क्षेत्र के लोगों ने गांव की समस्याओं से श्री चौधरी को अवगत कराया. चौधरी ने कहा कि जनता का साथ मिला, तो पूर्वी क्षेत्र के हर गली मुहल्लों का विकास होगा. पूर्व में जो काम नहीं हुआ है. वह मैं करूंगा. मौके पर बसंत साहू, बहादुर महली, मनोज सिंह, विजय चौधरी, विश्वनाथ सिंह, राहुल लाल, जुगल प्रसाद, गजेंद्र चौधरी, शिवदयाल ससहू, रामजन्म साहू, तबरेज अंसारी, मुनेश्वर सिंह सहित कई लोग थे. जनता के सहयोग की जरूरत : दिलीपनामांकन करने के बाद सिसई उत्तरी क्षेत्र के जिप प्रत्याशी दिलीप पहान ने कहा कि मैं छारदा पंचायत का मुखिया हूं. मैंने अपने पांच साल के कार्यकाल में कई काम किया हूं. युवा उम्मीदवार होने के नाते मैं चाहता हूं कि उत्तरी क्षेत्र का विकास हो, इसके लिए जनता के साथ मिलकर मैं काम करूंगा.खुदी, रमेश व महावीर ने प्रचार कियागुमला प्रखंड के मध्य क्षेत्र के जिप उम्मीदवार खुदी भगत दुखी, रमेश प्रसाद केसरी व महावीर उरांव ने विभिन्न गांवों का दौरा किया है. ये तीनों उम्मीदवार जनता से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की है. इन लोगों ने कहा है कि विकास के लिए जनता साथ दें. खुदी ने कहा कि मैं अनुभवी के साथ पढ़ा लिखा हूं. रमेश ने कहा कि पांच साल के अंदर सभी पंचायतों को मॉडल बनायेंगे. महावीर ने कहा कि पलायन पर रोक लगायेंगे. गांव में ही रोजगार उपलब्ध करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें