समस्याअों का समाधान करूंगी: नीरू फोटो (1) ग्रामीणों से जनसंपर्क करती नीरू शांति भगतकुड़ू (लोहरदगा). आजसू नेत्री नीरू शांति भगत ने सोमवार को प्रखंड के जिंगी, तान, मकरा, हुइ, राहे, अंबाफारा समेत अन्य गांवों का दौरा कर कई स्थानों पर ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों ने नीरू शांति भगत को बताया कि दक्षिण कोयल नदी में चेक डैम का निर्माण हो जाने से सिंचाई के साधन विकसित होंगे. किसानों को सिंचाई के साधन मिल जाने से पलायन की समस्या थम जायेगी. पेयजल की समस्या शुरू हो गयी. जिंगी गांव में राहे, अंबाफारा तक जानेवाली सड़क की हालत बद से बदतर हो गयी है. ग्रामीणों, किसानों, छात्र-छात्राअों को भारी परेशानी होती है. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नीरू शांति भगत ने कहा कि समस्याअों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जायेगा. कहा कि आपके पास कमल किशोर के साथ इंसाफ करने, राजनीतिक साजिश करनेवालों को सबक सिखाने का सुनहरा मौका है, कमल किशोर के अधूरे सपनों को पूरा करते हुए जिले को विकास के मामले में राज्य के टॉप पर लाना प्राथमिकता है. मौके पर रामस्वारथ साहू, कंचन राम, सुरेश महतो, हीरा साहू, लालदेव टाना भगत, शांति उरांव, लाल उपेंद्र नाथ शाहदेव बसंत तिर्की, रमिया उरांव, रामधन उरांव, शकुंतला भगत, संगीता उरांव, पवन गुप्ता मुन्ना अग्रवाल, कलीम खान समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
समस्याओं का समाधान करूंगी: नीरू
समस्याअों का समाधान करूंगी: नीरू फोटो (1) ग्रामीणों से जनसंपर्क करती नीरू शांति भगतकुड़ू (लोहरदगा). आजसू नेत्री नीरू शांति भगत ने सोमवार को प्रखंड के जिंगी, तान, मकरा, हुइ, राहे, अंबाफारा समेत अन्य गांवों का दौरा कर कई स्थानों पर ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों ने नीरू शांति भगत को बताया कि दक्षिण कोयल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement