21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

52 विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत हुए

52 विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत हुएगुमला. पीएइ स्टेडियम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के अंडर-14 के 100 मीटर बालक वर्ग में प्रथम शक्ति भगत, द्वितीय नवनीत उरांव व तृतीय स्थान पर गोपाल साहू तथा बालिका वर्ग में प्रथम प्रिया कुमारी, द्वितीय ममता कुमारी व तृतीय स्थान पर काजल कुमारी रही. इसी तरह अंडर-17 बालक वर्ग 100 मीटर […]

52 विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत हुएगुमला. पीएइ स्टेडियम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के अंडर-14 के 100 मीटर बालक वर्ग में प्रथम शक्ति भगत, द्वितीय नवनीत उरांव व तृतीय स्थान पर गोपाल साहू तथा बालिका वर्ग में प्रथम प्रिया कुमारी, द्वितीय ममता कुमारी व तृतीय स्थान पर काजल कुमारी रही. इसी तरह अंडर-17 बालक वर्ग 100 मीटर रेस में प्रमोद कुमार, अरविंद केरकेट्टा, राजू गोप, बालिका वर्ग में सबीना केरकेट्टा, प्रतिमा कुमारी, मेरी सुचिता मिंज, अंडर-14 बालक वर्ग 200 मीटर रेस में अभिषेक किंडो, अनुराग मिंज, कर्मचंद मुंडा, बालिका वर्ग में प्रिया कुमारी, सुशांति कुमारी, नम्रता बाड़ा, अंडर-17 बालक वर्ग के 200 मीटर रेस में प्रमोद कुमार, शक्ति भगत, अरविंद केरकेट्टा, बालिका वर्ग में प्रतिमा कुमारी, सबीना केरकेट्टा, मेरी सुचिता मिंज, अंडर-14 के 400 मीटर बालक वर्ग में पंचम साहू, दीपक कुमार, अर्जुन उरांव, बालिका वर्ग में सुमति कुमारी, आरती कुमारी (संत पात्रिक उवि), आरती कुमारी (केजीबीवी गुमला), अंडर-17 के 400 मीटर के बालक वर्ग में अरविंद केरकेट्टा, राजू गोप, रमेश उरांव, बालिका वर्ग में सबीना केरकेट्टा, प्रतिमा कुमारी, मेरी सुचिता मिंज, अंडर-12 के 100 मीटर बालक वर्ग में अमरदीप केरकेट्टा, अतुल राज एक्का, बैरागी उरांव तथा बालिका वर्ग में सीमा कुमारी, आफरीन अमन व सुनीता केरकेट्टा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. वहीं महिलाओं के बीच हुए म्यूजिकल चेयर में अर्चना तिर्की, प्रेमा कुमारी, अल्फ्रेड लकड़ा, पुरुष वर्ग में डोमन राम मोची, एरेनियुस केरकेट्टा, कार्तिकी उरांव क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. जबकि बालिका वर्ग में अनिता मिंज, पूजा कुमारी, वंदना कुमारी व सुनीता कुमारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रहे. इन सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें