विकास का संकल्प लिय गयााविविध कार्यक्रमों के बीच मनाया गया राज्य स्थापना दिवस. 15 गुम 15 में मंच पर बैठे डीसी, एसपी व अन्य15 गुम 16 में बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समीप अधिकारीप्रतिनिधि, गुमलाझारखंड राज्य का 16वां स्थापना दिवस रविवार को विविध कार्यक्रमों के बीच मनाया गया. सबसे पहले शहर में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. इसके बाद पीएइ स्टेडियम वन में स्कूली बच्चों के बीच विविध प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता हुई. जिसमें स्पोर्ट्स एकेडमी के बच्चों ने काफी बेहतर प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त कर पुरस्कार बटोरे. वहीं अधिकारियों ने गुमला के जशपुर रोड स्थित बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में स्थापित वीर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर अधिकारियों ने माल्यार्पण कर विकास का संकल्प लिया. इसके अलावा जिले भर से 1500 सहिया, सेविका, विभिन्न स्वयं संस्थाओं के प्रतिनिधि और खिलाड़ियों ने रांची में आयोजित मुख्य समारोह में भागीदारी निभायी. वहीं पीएइ स्टेडियम में बच्चों के बीच आयोजित प्रतियोगिता में अधिकारियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने कहा कि पूरे झारखंडवासियों के लिए आज खुशी का दिन है. राज्य स्थापना के 16 वर्ष पूरा हो चुका है. कहा कि जिस उद्देश्य की पूर्त्ति के लिए झारखंड को अलग राज्य बनाया गया. वह अभी भी अधूरा है. अधूरे उद्देश्य को पूरा करने के लिए हम सबों को सम्मिलित रूप से प्रयास करने की जरूरत है. एसपी भीमसेन टुटी ने राज्य के 16वें स्थापना दिवस की जिला व राज्यवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जंगलों व पहाड़ों से आच्छदित हमारा झारखंड राज्य विभिन्न प्रकार के खनिज संपदाओं से भरा पड़ा है. एक तरह से देखा जाये, तो हमारा राज्य काफी धनी है. इसके बावजूद हमारा राज्य पिछड़ा हुआ है. लोग भूखमरी, बेरोजगारी, पलायन आदि की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके कारण लोग समाज की मुख्यधारा से भटक रहे हैं. मैं ऐसे लोगों से अपील करता हूं कि आप समाज की मुख्यधारा से जुड़कर काम करें और जिले व राज्य को विकास की ओर ले जायें. इस अवसर पर डीडीसी चंद्रकिशोर उरांव, डीआरडीए डायरेक्टर रंजना बर्म्मन, एएसपी पवन कुमार सिंह, डीएसपी कपिंद्र उरांव, डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो, डीपीओ अरुण कुमार सिंह, डीटीओ मुस्तकीम अंसारी, नोडल पदाधिकारी रवि शंकर, सीओ सुनील चंद्र सहित कई पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे. रोजगार सेवकों को मोबाइल टैबलेट मिला: स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिले के विभिन्न पंचायतों के रोजगार सेवकों को मनरेगा कार्यों के लिए एचपी का मोबाईल टैबलेट वितरण किया गया. डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने गुमला प्रखंड के टोटो, नवाडीह, पुगु, सिलाफारी आदि पंचायतों के रोजगार सेवक को टैबलेट देकर वितरण कार्य शुरू किया. बाद में जिले के पंचायतों के रोजगार सेवकों को एक-एक टैबलेट दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
विकास का संकल्प लिय गयाा
विकास का संकल्प लिय गयााविविध कार्यक्रमों के बीच मनाया गया राज्य स्थापना दिवस. 15 गुम 15 में मंच पर बैठे डीसी, एसपी व अन्य15 गुम 16 में बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समीप अधिकारीप्रतिनिधि, गुमलाझारखंड राज्य का 16वां स्थापना दिवस रविवार को विविध कार्यक्रमों के बीच मनाया गया. सबसे पहले शहर में विभिन्न विद्यालयों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement