प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिलाप्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटितफोटोफाइल:14एसआइएम:7-चुनाव चिह्न दिखाते पूर्व जिप उपाध्यक्ष बिरसा मांझी,16-चुनाव चिह्न दिखाते जलडेगा जिप प्रत्याशीप्रतिनिधिसिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए द्वितीय चरण के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटित किया गया. जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशियों के बीच निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशियों के बीच एसडीओ दिलेश्वर महतो ने चुनाव चिह्न आवंटित किया. द्वितीय चरण में ठेठइटांगर, बांसजोर, बोलबा एवं जलडेगा में चुनाव होना है. उक्त सभी प्रखंडों मुख्यालय में मुखिया एवं वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के बीच भी चुनाव चिह्न का वितरण किया गया. जिला परिषद सदस्य पद के लिये दिये गये चुनाव चिह्न के मुताबिक ठेठइटांगर (4) से अनिता कुजूर , कांति केरकेट्टा , रिता आइंद को ,ठेठइटांगर(5) से अहलाद केरकेट्टा , कृष्णा बड़ाइक , जेम्स लुगून , तारसियुस लुगून , नियरजन जोजो , प्रीतम कंडूलना , बोलबा प्रखंड के अलबर्ट सोरेंग , जोन तिर्की , नवीन कुल्लू , बिरसा मांझी , वीरेंद्र बड़ाइक , श्यामसुंदर बड़ाइक , जलडेगा प्रखंड के जोनसन कंडुलना , दिलावर बड़ाइक , रोजालिया शांता कंडुलना , सुजन जोजो , बांसजोर प्रखंड के अमित हर्षित देवी , पुष्पा समद , प्रेमशीला देवी , रोशनी कुल्लू , विमला बागे चुनाव मैदान में हैं.वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए फूलगोभी, चप्पलें, शतरंज बोर्ड, कटिंग प्लायर, दाव, डिश एंटिना, बांसूरी, बालटी ,कैलकूलेटर, कारपेट, मुखिया प्रत्याशियों को टेलिविजन, कैमरा, नारियल, हरमुनियम, कैंची, टेंट, हेलमेट, कीप, अंगूर, हरी मिर्च, वार्ड सदस्य पद के लिए कलम की नीब, पेन, स्टैंड, हॉकी बॉल,मिक्सी, नेल कटर, छड़ी आदि चुनाव चिह्न दिये गये हैं.
BREAKING NEWS
प्रत्याशियों को चुनाव चह्नि मिला
प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिलाप्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटितफोटोफाइल:14एसआइएम:7-चुनाव चिह्न दिखाते पूर्व जिप उपाध्यक्ष बिरसा मांझी,16-चुनाव चिह्न दिखाते जलडेगा जिप प्रत्याशीप्रतिनिधिसिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए द्वितीय चरण के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटित किया गया. जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशियों के बीच निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement