91 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित फोटोफाइल:14एसआइएम:12-चुनाव चिह्न वितरण करते बीडीओ,13-प्रमाण पत्र लेने के लिये उपस्थित निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सदस्यप्रतिनिधिठेठइटांगर(सिमडेगा). प्रखंड मुख्यालय में द्वितीय चरण के नामांकन की स्क्रूटनी की गयी. प्रखंड में कुल 178 वार्ड हैं जिसके लिए प्रत्याशियों ने नामांकन किये थे. स्क्रूटनी के बाद 91 वार्ड सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि उरांव द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया. प्रखंड में कुल 15 पंचायत हैं, जिसके लिए नामांकन परचा दाखिल किया गया था. स्क्रूटनी के बाद ठेठइटांगर पंचायत से छह, टुकुपानी से तीन, केरया से सात, जोराम से चार, राजाबासा से तीन, कोनपाला से सात, पाइकपारा से दो, बाघचटा से पांच, कोरोमिया से तीन, ताराबोगा से तीन, घुटबहार से आठ, बंबलकेरा से चार, कोनमेंजरा से छह, मेरोमडेगा से सात एवं दुमकी से दस सहित कुल 78 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. स्क्रूटनी के बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित किया गया. प्रत्याशियों को टेलिविजन, कैमरा, हारमूनियम, कैंची, नारियल, हरी मिर्च, टेंट आदि चुनाव चिह्न दिये गये. जो वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गये, इनमें ठेठइटांगर पंचायत के वार्ड एक से ज्योति केरकेट्टा, दो से सुशीला सोरेंग, छह से सुधीर डुंगडुंग, सात से मरियानुस टेटे, 12 से अनिता बिलुंग, जोराम पंचायत के वार्ड तीन से मंजीत इंदवार, छह से जसिंता डुंगडुंग, सात से पातर डुंगडुंग, आठ से नमिता तिर्की, नौ से अजीत तिर्की, राजाबासा पंचायत के वार्ड पांच से निमि सुरीन, छह से प्रीतम समद, आठ से लुनिका बागे, 12 से मरियम लुगून, केरया पंचायत के वार्ड एक से अरसल्यानी कंडुलना, दो से सुबानी डांग, तीन से एलानी डांग, पांच से जानकी बड़ाइक, छह से स्तानिसलास कंडूलना, दस से विश्वासी बागे, घुटबहार पंचायत के वार्ड एक से कुमोदनी जोजो, दो से एनेम जोजो, तीन से राकेश मुंडू, चार से दोमिनी बुढ़, पांच से सुकवान जोजो, नौ से निर्मला लुगून, बंबलकेरा पंचायत के वार्ड एक से जेम्स हेमरोम, दो सुसारी समद, तीन से पौलुस डंुगडंुग, चार से हेलेरिया डांग, छह से ग्लोरिया सुरीन, मेरोमडेगा पंचायत के वार्ड एक से ज्योति किरण, दो से सामुएल केरकेट्टा, चार से अनिता देवी, पांच से सुंदरी देवी, छह से ललिता कुमारी, नौ से नूतन बा, दस मंजूला देवी, टुकुपानी पंचायत के वार्ड एक से रूदमनी देवी, वार्ड आठ से जगति देवी, नौ से जगरनाथ कालो, दस से अनिल डुंगडुंग, 14 से मांगे देवी,कोनमेंजरा पंचायत के वार्ड तीन से प्रफुल किंडो, पांच से सोनिया देवी, सात से बसंती टेटे, नौ से सनातन लुगून, ताराबोगा पंचायत के वार्ड एक से जिवंती बाबा, चार से सुनिता देवी, छह से रोमिला डुुंगडुंग, नौ से विक्टोर बारला, दुमकी पंचायत के वार्ड दो से फ्रांसिस मिंज, पांच से मुनुरेन मिंज, छह से जुसफ लुगून, सात से सुनिता टेटे, नौ से हेमा माधूरी बा, कोरोमिया पंचायत के वार्ड एक से सुशीला तिर्की, दो से सिलमनी तोपनो, चार से अनिमा डांग, पांच से कुलविन बेरनादेत कुजूर, छह से सुरेंद्र नायक, नौ से अंजलुस तिर्की, दस से अगाथा डंुगडंुग, 11 से अनिता देवी, 12 से सोफिया बिलुंग, 14 से कुलदीप डुंगडुंग, कोनपाला पंचायत के वार्ड सात से शबनम बेक,बाघचटा पंचायत के वार्ड एक से रेखा मिंज, दो से प्रतिमा देवी, पांच से सुरेश खडि़या, छह से ममता बाड़ा, सात से मेरी केरकेट्टा, आठ से अंजेला केरकेट्टा, दस से आनंद मसीह केरकेट्टा, 11 से धनमइत बेसरा, पाइकपारा पंचायत के वार्ड एक से अजीत कुल्लू, दो से फिलोमिना किंडो, तीन से उपेंद्र मांझी, चार से अंतोनिया मिंज, पांच से सरोज टेटे, छह से भलेरिया खलखो, सात से जबेरिया सोरेंग, आठ से पुष्पा देवी, नौ से सुचिता सोरेंग, दस से मगदली मिंज के नाम शामिल हैं.
91 वार्ड सदस्य नर्विरिोध नर्विाचित
91 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित फोटोफाइल:14एसआइएम:12-चुनाव चिह्न वितरण करते बीडीओ,13-प्रमाण पत्र लेने के लिये उपस्थित निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सदस्यप्रतिनिधिठेठइटांगर(सिमडेगा). प्रखंड मुख्यालय में द्वितीय चरण के नामांकन की स्क्रूटनी की गयी. प्रखंड में कुल 178 वार्ड हैं जिसके लिए प्रत्याशियों ने नामांकन किये थे. स्क्रूटनी के बाद 91 वार्ड सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement