28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड-… उदघाटन मैच में जीनियस क्लब जीता

लीड-… उदघाटन मैच में जीनियस क्लब जीता रामपुर गांव में दो दिवसीय रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट शुरूएलडीजीए- 15 मैदान में वार्मअप करते खिलाड़ी.एलडीजीए-16 मैच का दृश्य. लोहरदगा. सदर प्रखंड के रामपुर गांव में जीनियस क्लब द्वारा दो दिवसीय रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उदघाटन पुलिस कप्तान कार्तिक एस ने किया. मौके पर […]

लीड-… उदघाटन मैच में जीनियस क्लब जीता रामपुर गांव में दो दिवसीय रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट शुरूएलडीजीए- 15 मैदान में वार्मअप करते खिलाड़ी.एलडीजीए-16 मैच का दृश्य. लोहरदगा. सदर प्रखंड के रामपुर गांव में जीनियस क्लब द्वारा दो दिवसीय रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उदघाटन पुलिस कप्तान कार्तिक एस ने किया. मौके पर एसपी का स्वागत किया गया. उदघाटन मैच जीनियस क्लब रामपुर व न्यू स्टार क्लब रामपुर के बीच खेला गया. जिसमें जीनियस क्लब की टीम विजयी रही. मौके पर एसपी ने कहा कि खेल से जहां तन मन स्वस्थ्य रहता है, वहीं आपसी प्रेम भी बढ़ता है. कहा कि आज खेल क्षेत्र में भी बेहतर कैरियर है. कहा कि खेल के माध्यम से भी आप जिला व राज्य का नाम रौशन कर सकते हैं. क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. भविष्य में भी इस तरह का आयोजन होगा, तो मैं मदद करूंगा. एसपी ने सोशल पुलिसिंग के तहत इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे 32 टीम के खिलाड़ियों को जरसी प्रदान किया. मौके पर एसडीपीओ रामसरेक राय, डीएसपी आशीष कुमार महली, वीर केसरी सिंह, पंकज कुमार सिंह, इम्दाद अंसारी, इसलाम अंसारी, उदय कुंवर, उदय सिंह, नेजाम अंसारी, समरुदीन अंसारी, शंभु सिंह, अफजल अंसारी, समीउल्ला अंसारी, अताउल अंसारी मौजूद थे. पहली बार रात में खेला गया मैच: रामपुर गांव में रात्रि में फुटबॉल मैच का आयोजन पहली बार किया गया. इस प्रतियोगिता को देखने दूर दूर से लोग पहुंचे थे. आयोजन समिति के पंकज सिंह ने बताया कि इस आयोजन की सफलता से लोगों का उत्साह बढ़ा है. आने वाले दिनों में इससे भी बेहतर आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रामपुर गांव के लोग खेल को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. आयोजन में सभी का सहयोग सराहनीय रहा. समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू होंगे. आकर्षक लाइट को देख लोग आश्चर्यचकित थे: रामपुर में खेले गये रात्रि फुुटबॉल मैच में लगाये गये आकर्षक लाइट को देखकर तमाम लोग आश्चर्यचकित थे. जैसे ही शाम हुई लाइट ऑन किया गया, तो रोशनी से पूरा मैदान जगमगा उठा और दिन की तरह उजाला हो गया. लोग काफी खुश नजर आ रहे थे कि ग्रामीण इलाके में भी इस तरह का आयोजन हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें