28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नम आंखों से की गयी प्राचार्य की विदाई

नम आंखों से की गयी प्राचार्य की विदाई16 गुम 14 में शवयात्रा के दौरान सुरक्षा में डीएसपी व सीओ.16 गुम 15 में शवयात्रा में शामिल लोग.16 गुम 16 में पुलिस सुरक्षा में चलते लोग.16 गुम 17 में श्मशान घाट में दाह संस्कार के दौरान लोग.16 गुम 18 में कुलपति व उपायुक्त बात करते हुए.प्रतिनिधि, गुमलाकेओ […]

नम आंखों से की गयी प्राचार्य की विदाई16 गुम 14 में शवयात्रा के दौरान सुरक्षा में डीएसपी व सीओ.16 गुम 15 में शवयात्रा में शामिल लोग.16 गुम 16 में पुलिस सुरक्षा में चलते लोग.16 गुम 17 में श्मशान घाट में दाह संस्कार के दौरान लोग.16 गुम 18 में कुलपति व उपायुक्त बात करते हुए.प्रतिनिधि, गुमलाकेओ कॉलेज, गुमला के प्रभारी प्राचार्य स्वर्गीय डॉ शशिभूषण का शुक्रवार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गयी. शवयात्रा व अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोग मर्माहत थे. कई शिक्षकों के आंखों में आंसू देखे गये. परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है. अंतिम संस्कार के बाद कॉलेज परिसर में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया. दो मिनट के लिए मौन रखा गया और मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. घटना के तीसरे दिन भी कई संगठनों ने हत्या की निंदा करते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. शवयात्रा में 300 से अधिक लोग शामिल हुए. इनमें वीसी रमेश कुमार पांडेय, डीसी दिनेशचंद्र मिश्र, राजेश लाल, ज्योति नारायण लाल, भरतभूषण श्रीवास्तव, सतीशचंद्र गुप्ता, उपेंद्र प्रसाद साहू, रामेश्वर साहू, सुधीर कुमार पांडेय, निरंजन कृष्ण अखौरी, सत्यनारायण प्रसाद, अखौरी शिशिर कुमार, लक्ष्मण ओहदार, अनिल प्रसाद, रामकृष्ण साहू, प्रफुल्ल कुमार, दुति साहू, विपिन बिहारी श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद, मदन साहू, बालेश्वर साह, विजय कुमार, विनोद कुमार, दीपनारायण उरांव, ध्रुव साहू, संजीव सिन्हा, विजय कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार वर्मा, उमेश महतो, अमित एक्का, रूपेश खंडेलवाल, मो आदिल हुसैन, देव भूषण प्रसाद, सौदान साहू, मो. शाकिर अली, सुचित कुमार सिन्हा, अमित कुमार पुरी, संजय कुमार, अजय केसरी, सुरेश प्रसाद, गोलू श्रीवास्तव, अमित कुमार, दिलीप प्रसाद, डॉ पीपी आशुतोष, सत्येंद्र, प्रभात रंजन, अजय कुमार, अरविंद बड़ाइक, सोमा उरांव, यूएन सिन्हा, पवन बड़ाइक, मनोज कुमार, उज्जवल स्वरूप, दिलीप साहू, प्रेमचंद्र कुमार, राजीव साय, रामप्रसाद, संजय कुमार, राकेश कुमार, दीपक अग्रवाल, बसंत कुमार मंत्री, शंकर जाजोदिया, विजय शंकर दास, संजय कुमार सिंह, रविंद्र सिंह, पंचू साहू, विशाल कुमार, प्रवीण भुवानिया, सुनील कुमार, विजय साहू, विजय मिश्र, अजय बड़ाइक, अजीत मिंज, बंदी उरांव, विनय बड़ाइक, अजीत किंडो, पतेश्वर उरांव, माधो एक्का, एके सेन, फणिभूषण सिन्हा, ए रहमान, जयंत मुखर्जी, नितेश कुमार, संजय सिंह, एसके लाल, संदीप प्रसााद, मनोज कुमार, मानिकचंद्र साहू, परशुराम साहू, विनय कुमार लाल, सच्चिदानंद सिंह, आनंद भगत, निरंजन उरांव, प्रवीण उरांव, इंद्र नायक, राजेश साहू, रितेश कुमार, मंगला प्रसाद यादव, विष्णु बड़ाइक, एचएस त्रिपाठी, नंदलाल, राकेश नारायण, मनमोहन प्रसाद, उमेशचंद्रनाथ तिवारी, विजय कुमार, गुंजन कुमार, बेरनार्ड मिंज, पी राम, गोपेश्वर गोप, बाबूलाल, शिवशंकर पाडेय, पदम साबू, मुनिता कुमारी, सुमित्रा मिंज, रविंद्र गोप, जमुना गोप, बसंती देवी, समरिता बड़ाइक, कलावती कुमारी, आरती एक्का, सुमित्रा कुमारी, समपति कुमारी, उर्मिला कुमारी, संगीता कुमारी, चांदनी कुमारी, रूपा कुमारी, ललिता लकड़ा, सीमा कुमारी, मनदीप कुजूर, सुशांति कुमारी, ज्योति कुमारी, सरिता कुमारी, सतमनिया कुमारी, सूरजमुनी कुमारी, अवंती मिंज, शांति बाडा, गायत्री उरांव, अनिमा मिंज, प्रतिमा कुमारी, पूनम कुमारी, सुमति कुमारी, शिखा टोप्पो, अंजनी कुमारी, हीरामुनि उरांव, शशि टोप्पो, अनिता कुमारी, पूजा कुमारी, बुधमनिया कुमारी, नयन कुमारी, संगीता मिंज, प्रिया कुमारी, रानी कुमारी, धनमंतरी कुमारी, ज्योति प्रसाद सिन्हा, अखौरी रवि रंजन, शशि प्रिया बंटी, प्रीतम कुमार टिंकू, अनिल कुमार साहू, अशोक कुमार साहू, कुणाल गुप्ता, अमिताभ भारती, कुंदन सिन्हा, रंजन ठाकुर, गौतम कुमार, राजीवकांत, मंगटू राम,एतवा बड़ाइक, चरकू भगत, जयपाल उरांव, पवन खंडेलवाल, मनेज कुमार, देवेंद्र प्रसाद साहू, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, निर्भय सिंह, विजय शेखर, हेमंत कुमार, निर्मल सिन्हा, मुकेश श्रीवास्तव, रविंद्र श्रीवास्तव, सुधीर झा, ब्रजमोहन सिंह, सुरेश उरांव, रवि कुमार श्रीवास्तव, नंदकिशोर सिंह, जवाहर सोनी, सौरभ विश्वकर्मा, कुणाल कुमार प्रजापति, रजनीश कुमार, पवन शर्मा, हेमेंद्र भगत, कमलेश गोप, महादेव गोप, रविंद्र कुमार, सुधीर कुमार, रवि गुप्ता, डॉ एडीएन प्रसाद, अरूण सोनी, रवि भूषण सिंह,मनीष श्रीवास्तव, मनोज कुमार चौधरी, हीरा लाल, जितेंद्र सिंह, भवानी सिंह सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें