जिले में प्रतिभा की कमी नहींमिलन समारोह का आयोजनफोटो 15 एस आई एम बानो 1 व 2, कार्यक्रम पेश करती छात्राएं.बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ संत दोमिनिक इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें इंटर कॉलेज कुरडेग, संत पीयुष रेंगारीह, गोस्सनर कॉलेज सिमडेगा व एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया. विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता में गोस्सनर कॉलेज प्रथम, संत दोमिनिक लचरागढ़ दूसरा व कुरडेग इंटर कॉलेज तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों ने प्रस्तुत किया. इसमें सभी कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहु, आधुनिक, नागपुरिया नृत्य प्रस्तुत किया. कुरडेग के प्राचार्य रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि छात्र-छात्राएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का विकास करें. उन्होंने कहा कि सिमडेगा जिला में प्रतिभा की कमी नहीं है. सही दिशा-निर्देश मिले तो यहां के छात्र-छात्राएं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन प्रचार्य पुलजेम्स कुल्लू ने किया. इस अवसर पर अजीत टोप्पो, फ्रांसिस कुल्लु, शीतल एक्का, रामेश्वर प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, पीटर बरला, फेबीयन कुल्लु, मनोरमा सोरेंग, शांति केरकेट्टा, सुशीला कुल्लु, प्रितीवंती सुरीन, अग्नेस सुरीन, संध्या सुरीन, अगापित तोपनो, पास्कल तोपनो, विलियम लुगुन, राजेश होबो, सेलिना तोपनो, स्तानिलास डुंगडुंग आदि की अहम भूमिका रही.
BREAKING NEWS
जिले में प्रतिभा की कमी नहीं
जिले में प्रतिभा की कमी नहींमिलन समारोह का आयोजनफोटो 15 एस आई एम बानो 1 व 2, कार्यक्रम पेश करती छात्राएं.बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ संत दोमिनिक इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें इंटर कॉलेज कुरडेग, संत पीयुष रेंगारीह, गोस्सनर कॉलेज सिमडेगा व एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा के छात्र -छात्राओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement