13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताजदारे कर्बला कांफ्रेंस शुरू

ताजदारे कर्बला कांफ्रेंस शुरू गुमला. तहरीक जमात रजा ए मुस्तफा गुमला द्वारा अजुमुश्शान दस दिनी ताजदारे कर्बला कांफ्रेस शुरू हो गया है. यह 24 अक्तूबर तक गौसिया मोती मस्जिद के सामने बाजारटांड़ में हो रहा है. कार्यक्रम प्रत्येक दिन रात 9 से 11 बजे तक होगा. गुरुवार को पीरे तरीकत हजरत अल्लामा व मौलाना सैयद […]

ताजदारे कर्बला कांफ्रेंस शुरू गुमला. तहरीक जमात रजा ए मुस्तफा गुमला द्वारा अजुमुश्शान दस दिनी ताजदारे कर्बला कांफ्रेस शुरू हो गया है. यह 24 अक्तूबर तक गौसिया मोती मस्जिद के सामने बाजारटांड़ में हो रहा है. कार्यक्रम प्रत्येक दिन रात 9 से 11 बजे तक होगा. गुरुवार को पीरे तरीकत हजरत अल्लामा व मौलाना सैयद मंज हुसैन कादरी सासाराम ने अपने अल्लाह पाक के संबंध में जानकारी दी. वहीं 16 अक्तूबर को आलीम पीरे तरीकलत हजरत अल्लामा व मौलाना सैयद मंज हुसैन कादरी सासाराम, 17 को मौलाना महताब आलम नूरी पलामू, 18 को मौलाना खुर्शीद आलम नुरी पलामू, 19 को मौलाना खुरशीद आलम नुरी पलामू, 20 को काज ए बनारस अल्हाज यासीन अख्तर मिस्बाही व हजरत अल्लामा व मौलाना सैयद अबरारूल कादरी मुंबई, 21 को हजरत अल्लामा व मौलाना अबरारूल कादरी मुंबई व काजी ए बनारस अल्लाज यासीन अक्ष्तर मिस्बाही, 22 को आलीम नाबिरा ए अलाहजरत पीर ए तकरीत रहबरे शरियत खानदाने आला हजरत अल्लामा व मौलाना मुफती अल्हाज सलमान रजा खान कादरी रजवी बरेली शरीफ, 23 को पाक पीर ए तरीकत अल्लामा व मौलाना सैयद अख्तर कादरी राजवी देल्ही, व 24 अक्तूबर को तरीकत अल्लामा व मौलाना सैयद अख्तर कादरी रजवी देल्ही एवं शाफेकुल कादरी बोकारो के द्वारा दिया जायेगा. इसके अलावे मुकामी उलमा ए किराम भी मौजूद रहेंगे. जानकारी इसराफिल रजा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें