30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :3::: मिलजुल कर रहें लोग

लीड :3::: मिलजुल कर रहें लोग फ्लैग ::::: पुलिस ने मॉक ड्रिल किया, कहा फोटो- एलडीजीए-17 पावरगंज चौक में लोगों को समझाते एसपी कार्तिक एस, एलडीजीए-18 पानी का फव्वारा छोड़ता वाहन, एलडीजीए-19 आंसू गैस का गोला दागते पुलिस के जवान, एलडीजीए-21 भीड़ को नियंत्रित करते पुलिस के जवान, एलडीजीए-22 फायरिंग करते पुलिस के जवान. लोहरदगा. […]

लीड :3::: मिलजुल कर रहें लोग फ्लैग ::::: पुलिस ने मॉक ड्रिल किया, कहा फोटो- एलडीजीए-17 पावरगंज चौक में लोगों को समझाते एसपी कार्तिक एस, एलडीजीए-18 पानी का फव्वारा छोड़ता वाहन, एलडीजीए-19 आंसू गैस का गोला दागते पुलिस के जवान, एलडीजीए-21 भीड़ को नियंत्रित करते पुलिस के जवान, एलडीजीए-22 फायरिंग करते पुलिस के जवान. लोहरदगा. पुलिस कप्तान कार्तिक एस के नेतृत्व में पावरगंज चौक में दंगा रोकने के लिए मॉक ड्रिल किया गया. जिसमें बताया गया कि किस तरह विपरित परिस्थिति में पुलिस काम करती है. किसी भी विकट परिस्थिति का सामना पुलिस कैसे करती है. पुलिस के कुछ जवान दंगाई के रूप में पहुंचे और वे लोग नारेबाजी एवं पथराव कर रहे थे. पहले पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी, फिर भी वे लोग नहीं माने उसके बाद पानी का फव्वारा दिया गया. उसमें भी भीड़ काबू में नहीं आयी, तो आंसू गैस के गोले छोड़े गये. जब भीड़ उसके बाद भी नहीं हटी तो पुलिस के जवानों ने फायरिंग शुरू की. फायरिंग होते ही लोग गिरते-पड़ते भागे. पुलिस कप्तान कार्तिक एस ने कहा कि यह मॉक ड्रिल था. इसे हकीकत में न बदलने दें. जिले में शांति व्यवस्था कायम रखना सबकी जिम्मेवारी है. त्योहारों का मौसम है. सभी लोग मिलजुल कर त्योहार मनायें. मौके पर एसडीपीओ राम सरेक राय, डीएसपी आशीष महली, इंस्पेक्टर बीएन चौधरी, थाना प्रभारी सुधीर कुमार साहू, सार्जेंट संजय कुमार, मेजर श्री चौधरी सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान, महिला पुलिसकर्मी एवं अन्य लोग मौजूद थे. पहली बार हुआ मॉक ड्रिललोहरदगा जिला में पहली बार मॉक ड्रिल देखने के लिए पावरगंज चौक भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी थी. लाउडस्पीकर के माध्यम से बार-बार पुलिस के द्वारा बताया जा रहा था कि ये मॉक ड्रिल है, घबराने की बात नहीं है. फिर भी लोग कौतुहल वश एक-दूसरे से पूछ रहे थे कि पुलिस क्या कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें