Advertisement
माओवादियों का पता नहीं बताने पर पीटा
गुमला : उग्रवादी संगठन जेजेएमपी की कार्रवाई- बंदूक के बट से केश्वर साय का हाथ ताेड़ा13 गुम 11 में केश्वर के परिजन जानकारी देते13 गुम 12 में दहशत में हैं मड़वा गांव के लोगगुमला. गुमला से 16 किमी दूर मड़वा, पाकरटोली, कुल्ही व आंजन इलाके में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के लोगाें ने मंगलवार को […]
गुमला : उग्रवादी संगठन जेजेएमपी की कार्रवाई- बंदूक के बट से केश्वर साय का हाथ ताेड़ा13 गुम 11 में केश्वर के परिजन जानकारी देते13 गुम 12 में दहशत में हैं मड़वा गांव के लोगगुमला. गुमला से 16 किमी दूर मड़वा, पाकरटोली, कुल्ही व आंजन इलाके में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के लोगाें ने मंगलवार को केश्वर साय की जम कर पिटाई की है.
बंदूक के बट से उसका हाथ ताेड़ दिया. ये लाेग माओवादी कमांडर बुद्धेश्वर उरांव व रंथु उरांव का ठहरने का ठिकाना व उनका मोबाइल नंबर मांग रहे थे. कई अन्य लोगों की भी पिटाई की सूचना है. जेजेएमपी की इस कार्रवाई से ग्रामीण डरे हुए हैं. घायल केश्वर काे इलाज के लिए गुमला भेजा गया है. जेजेएमपी के एक नेता ने दावा किया कि उनके 150 से अधिक सदस्य माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement