हमारी संस्कृति पूर्वजों की धरोहर : कैप्टन लोहरा सिसई. स्व कार्तिक उरांव कुड़ुख उवि मंगलो में सोमवार को करमा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कैप्टन लोहरा उरांव ने कहा कि आदिवासी भाषा, संस्कृति एवं सभ्यता अति सुंदर है. यह हमारे पूर्वजों की धरोहर है. इसे संजो कर रखने की जरूरत है. कहा कि हमारे कुडुख स्कूल कई जगह संचालित हो रहे है. जिसमें कुडुख भाषा की पढ़ाई करायी जा रही है. सरकार द्वारा संचालित इस स्कूल की स्थिति काफी जर्जर है. इसमें एक दिन श्रमदान कर 22 पड़हा के लोग स्कूल की दीवार की लिपायी-पोतायी करेंगे. विशिष्ट अतिथि मांडर विधान सभा के पूर्व विधायक विश्वनाथ भगत ने कहा कि हमारे पड़हा को बचाने के लिए सबों को एकजूट होना पड़ेगा, तभी हमारा समाज बच सकेगा. प्रमुख सनियारो देवी ने कहा कि समाज में कई कुरीतियां व्याप्त है. जिसे दूर करने के लिए सभी को मिल कर प्रयास करना होगा. इससे पूर्व कुडुख विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. मौके पर गजेंद्र उरांव, बुधराम उरांव, कैलाश उरांव, सोमा उरांव, करमी उरांव, तेतरी उरांव, शकुंतला कुमारी, सुनीता कुमारी, सरिता कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में आदिवासी धर्मावलंबी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
हमारी संस्कृति पूर्वजों की धरोहर : कैप्टन लोहरा
हमारी संस्कृति पूर्वजों की धरोहर : कैप्टन लोहरा सिसई. स्व कार्तिक उरांव कुड़ुख उवि मंगलो में सोमवार को करमा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कैप्टन लोहरा उरांव ने कहा कि आदिवासी भाषा, संस्कृति एवं सभ्यता अति सुंदर है. यह हमारे पूर्वजों की धरोहर है. इसे संजो कर रखने की जरूरत है. कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement