लीड के साथ:::: बारिश ने धोखा दिया तो छूटा अपनों का साथ फोटो-एलडीजीए- 16 धान के खेत में बंदे उरांव. किस्को/ लोहरदगा. किस्को प्रखंड क्षेत्र के किसान परेशान हैं. धान की फसल पीला पड़ चुका है और खेतों में दरार हो गया है. किस्को गोसाई टोली निवासी 60 वर्षीय किसान बंदे उरांव का कहना है कि इस बार मौसम ने धोखा दिया. बारिश नहीं होने के कारण धान की खेती बरबाद हो गयी. तीन एकड़ भूमि में धान की खेती की थी, लेकिन किसी भी खेत में धान नहीं हुआ. पौधे बड़े होने के बजाय पीले होकर सूख गये. धान मर चुका है. बंदे के परिवार में कुल छह सदस्य हैं. उनकी पत्नी लिलमनी, बेटा एतवा उरांव, बहु मुनी उरांव, पोता ललित उरांव एवं मंटू उरांव जब परिवार के लोगों ने देखा कि अब धान नहीं होगा तो बंदे एवं उनकी पत्नी को छोड़ कर घर के सारे लोग हाजीपुर के ईंट भट्ठा में काम करने के लिए एक सप्ताह पहले चले गये. इधर बंदे का कहना है कि कर्ज लेकर धान की खेती की थी, लेकिन प्रकृति ने ऐसा मारा कि सबकुछ बरबाद हो गया. अब रोजी-रोटी के लाले पड़ गये हैं. अपनी व्यथा बताते-बताते बंदे रो पड़ता है.
BREAKING NEWS
लीड के साथ:::: बारिश ने धोखा दिया तो छूटा अपनों का साथ
लीड के साथ:::: बारिश ने धोखा दिया तो छूटा अपनों का साथ फोटो-एलडीजीए- 16 धान के खेत में बंदे उरांव. किस्को/ लोहरदगा. किस्को प्रखंड क्षेत्र के किसान परेशान हैं. धान की फसल पीला पड़ चुका है और खेतों में दरार हो गया है. किस्को गोसाई टोली निवासी 60 वर्षीय किसान बंदे उरांव का कहना है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement