23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकार प्राप्ति के लिए आंदोलन जरूरी

अधिकार प्राप्ति के लिए आंदोलन जरूरी11 गुम 5 में संबोधित करती सचिव व जिलाध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि, गुमलाजिला रसोइया, संयोजिका, अध्यक्ष संघ गुमला की बैठक रविवार को करमटोली स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय परिसर में हुई. बैठक में संघ हित में बेहतर कार्य करने और बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी निभानेवाली जिला अध्यक्ष देवकी देवी, सचिव शांति […]

अधिकार प्राप्ति के लिए आंदोलन जरूरी11 गुम 5 में संबोधित करती सचिव व जिलाध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि, गुमलाजिला रसोइया, संयोजिका, अध्यक्ष संघ गुमला की बैठक रविवार को करमटोली स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय परिसर में हुई. बैठक में संघ हित में बेहतर कार्य करने और बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी निभानेवाली जिला अध्यक्ष देवकी देवी, सचिव शांति मागरेट बाड़ा व जारी प्रखंड सचिव रिझाइन देवी को गत दिनों संघ की राज्य स्तर पर सम्मानित करने पर बधाई दी गयी. साथ ही रसोइया, संयोजिका, अध्यक्षों के मानदेय, संकुल स्तर पर कमेटी बनाने, निष्कासित रसोइयों को पुन: संबंधित विद्यायल में बहाल करने, संघ की मांगें व विद्यालयों में पठन-पाठन की स्थिति पर चर्चा की गयी. मौके पर जिला सचिव शांति मागरेट बाड़ा ने कहा कि सरकार संघ की मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है. हमें अपनी मांग पूरी करवाने के लिए वृहद रूप से आंदोलन करने की जरूरत है. हमें संगठन को और भी मजबूत करना है. इसके लिए संकुल स्तर पर कमेटी बनायेंगे. कहा कि गत दिनों कुछ विद्यालयों से गलत आरोप लगाकर रसोइयों को विद्यालय से निष्कासित किया गया है. निष्कासित रसोइयों को यदि जल्द ही संबंधित विद्यालय में बहाल नहीं किया जाता है, तो संघ की ओर से आंदोलन किया जायेगा. बैठक में प्रभा एक्का, अनिता उरांव, संतोषी देवी, कलेश्वरी देवी, जसमती देवी, माधुरी देवी, हीरा देवी, सुनामी देवी, करुणा बाड़ा, मिलयानी मिंज, कमला देवी सहित सैकड़ों की संख्या में रसोइया, संयोजिका व अध्यक्ष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें