29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्सव में भाग लेने 40 छात्र मधुपुर रवाना

उत्सव में भाग लेने 40 छात्र मधुपुर रवाना गुमला. भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा सात से 11 अक्तूबर तक पूर्वी रेलवे मधुपुर में आयोजित कब बुलबुल उत्सव में भाग लेने के लिए स्काउट गाइड दल मंगलवार को रवाना हुआ. रवाना होनेवालों में संत अन्ना बालिका मवि मांझाटोली की करूणा एक्का, प्रिया कुमारी, अल्मा एक्का, स्वीटी […]

उत्सव में भाग लेने 40 छात्र मधुपुर रवाना गुमला. भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा सात से 11 अक्तूबर तक पूर्वी रेलवे मधुपुर में आयोजित कब बुलबुल उत्सव में भाग लेने के लिए स्काउट गाइड दल मंगलवार को रवाना हुआ. रवाना होनेवालों में संत अन्ना बालिका मवि मांझाटोली की करूणा एक्का, प्रिया कुमारी, अल्मा एक्का, स्वीटी केरकेट्टा, समीक्षा बाखला, सरोन कुजूर, युदित खलखो, जगरानी कुजूर, शबनम बारवा व फलाक लीडर फातिमा जसिंता किंडो, चैनपुर की आकाश कुजूर, अतिश अनुराग होबो, विक्की केरकेट्टा, अंकित मिंज, सुमित टोप्पो, तेज प्रताप बाड़ा, अभिषेक एक्का, आसीत एक्का, दीपक राज लकड़ा, आनंद कुजूर, प्रयाग टोप्पो, अंंकित एक्का, रोहित तिर्की, अमिश मिंज, अमनदीप मिंज, अनिश मिंज, नीरज मिंज, शिक्षक विनोद खलखो व फलॉक लीडर बेनेदिक्ता मिंज व संत अन्ना बालिका मवि चैनपुर की अंजना कुमारी, कंचन दीपिका मिंज, अंकिता एक्का, अर्पिता तिर्की, शुभा एक्का, नंदिनी कुजूर, अनुपा कुजूर, अनिस्ता बेक, महेश्वरी कुमारी, शिक्षिका रजनी किरण तिर्की शामिल है. स्काउट गाइड के जिला सचिव शिव कुमार सिंह व जिला संगठन आयुक्त मो साजिद आलम ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामना देकर रवाना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें