सिसई के दर्जनों विद्यालयों में ाार दिनों से बच्चों को नहीं मिल रहा भोजन.आवंटन प्राप्त होते हुए समस्या दूर होगी : बीइइओ सुरेश साहू, सिसई सिसई प्रखंड के लगभग दो दर्जन से भी अधिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन गत चार दिनों से बंद है. जिस कारण बच्चों को विद्यालय में भोजन नहीं मिल पा रहा है. बच्चे रोजाना अपने बैग अथवा हाथ में थाली लिये विद्यालय पहुंच रहे हैं. लेकिन भोजन नहीं मिलने के कारण बच्चे थाली को हाथ में लिये बजाते हुए घरों की ओर लौट जाते हैं. हालांकि इस संबंध में कई बार बच्चे विद्यालय के शिक्षकों से यह सवाल भी कर चुके हैं कि सर, खाना क्यों नहीं मिल रहा है. लेकिन शिक्षक बच्चों के इस सवाल का जवाब सही से नहीं दे पा रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोगड़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टंगराटोली, मध्य विद्यालय मुरगु, मध्य विद्यालय लवागाई चेंगरी, प्राथमिक विद्यालय पुटरो, प्राथमिक विद्यालय समल खास, प्राथमिक विद्यालय सुपानी, मध्य विद्यालय ओलमुंडा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय असरो, प्राथमिक विद्यालय पंडरानी, नवप्राथमिक विद्यालय डहुटोली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोडेदाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चैलीटोली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लकेया, नवप्राथमिक विद्यालय सकरौली उरांवटोली, राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुख्यालय, उर्दू मध्य विद्यालय सकरौली सहित अन्य कई विद्यालयों में भोजन बंद है. भोजन बंद होने के कारण कई विद्यालयों में बच्चों की संख्या भी दो-तीन दिनों से कम हो गयी है. इस संबंध में प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राधिका पासवान ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण चावल का आवंटन नहीं आया है. जिस कारण विद्यालयों को चावल नहीं मिल पा रहा है. जल्द ही इस समस्या को दूर किया जायेगा.
BREAKING NEWS
::4::: सर, खाना क्यों नहीं मिल रहा है!
सिसई के दर्जनों विद्यालयों में ाार दिनों से बच्चों को नहीं मिल रहा भोजन.आवंटन प्राप्त होते हुए समस्या दूर होगी : बीइइओ सुरेश साहू, सिसई सिसई प्रखंड के लगभग दो दर्जन से भी अधिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन गत चार दिनों से बंद है. जिस कारण बच्चों को विद्यालय में भोजन नहीं मिल पा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement