8 गुम 17 में मामले की जांच करती पुलिस.प्रतिनिधि,गुमला. गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने राजकीयकृत मवि गुमला (टंगरा स्कूल) के कार्यालय में रखे अलमीरा का ताला तोड़ ़कर अलमीरा में रखे 17, 500 रुपये चोरी कर ली है. यह राशि छात्रवृत्ति की थी. जिसे छात्रों में बांटने के लिए रखा हुआ था. इससे पूर्व वर्ष 2015 में विद्यालय में नौ अप्रैल व आठ मई को चोरी हुई थी. 2012 में भी चोरों ने हाथ साफ किया था. घटना के संबंध में एचएम जयश्री नंदा ने गुमला पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर एएसआइ ओपी शर्मा विद्यालय पहुंच कर मामले की छानबीन की. एचएम ने थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि वह गुरुवार को साढ़े ग्यारह बजे विद्यालय कार्यालय का ताला बंद कर घर लौट गयी. शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे विद्यालय पहुंच कर देखा, तो विद्यालय के कार्यालय का ताला टूटा हुआ है. कार्यालय के भीतर गयी तो देखा कि कार्यालय में रखा दोनों अलमीरा टूटा हुआ है. विद्यालय के छात्रों के लिए रखी गयी छात्रवृत्ति की राशि 17, 500 रुपये गायब हंै. साथ ही अलमीरा में रखे सभी कागजात बिखरे हुआ है. विद्यालय परिसर में सिन्नी संस्था के कक्ष का ताला भी टूटा पाया. कमरे में रखे बक्से का ताला भी चोरों ने तोड़ दिया था. बक्से में सिर्फ शिक्षण कार्य से संबंधित किताब होने पर उसे छोड़ दिया गया था.
BREAKING NEWS
रामवि से छात्रवृत्ति की 17, 500 रुपये चोरी
8 गुम 17 में मामले की जांच करती पुलिस.प्रतिनिधि,गुमला. गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने राजकीयकृत मवि गुमला (टंगरा स्कूल) के कार्यालय में रखे अलमीरा का ताला तोड़ ़कर अलमीरा में रखे 17, 500 रुपये चोरी कर ली है. यह राशि छात्रवृत्ति की थी. जिसे छात्रों में बांटने के लिए रखा हुआ था. इससे पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement