17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::::: गरीबों की सुननेवाला कोई नहीं

प्रभु नगेशिया के शव को दूसरे दिन हुआ पोस्टमार्टमरातभर परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए परेशान रहे5 गुम 2 में प्रभु नगेशिया के परिजन.जौली विश्वकर्मा, गुमलामृतक प्रभु नगेशिया के परिजनों की रात खुली आंखों से कटी. उसे उग्रवादियों ने हत्या कर दी थी. सोमवार को परिजन शव को पोस्टमार्टम कराने गुमला सदर अस्पताल ले आये थे. […]

प्रभु नगेशिया के शव को दूसरे दिन हुआ पोस्टमार्टमरातभर परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए परेशान रहे5 गुम 2 में प्रभु नगेशिया के परिजन.जौली विश्वकर्मा, गुमलामृतक प्रभु नगेशिया के परिजनों की रात खुली आंखों से कटी. उसे उग्रवादियों ने हत्या कर दी थी. सोमवार को परिजन शव को पोस्टमार्टम कराने गुमला सदर अस्पताल ले आये थे. लेकिन डॉक्टरों की हड़ताल के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. परिजन शव को खुले में रख दिया. अंत में काफी अनुरोध के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस के अंदर रखने के लिए जगह मिली. पोस्टमार्टम नहीं हुआ. सोमवार की रात को परिजन अस्पताल गेट के समीप बैठ कर बिता दिये. जब मंगलवार को डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हुई और डॉ आरबी चौधरी के शव का पोस्टमार्टम हुआ. इसके बाद देर शाम को प्रभु के शव का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद परिजन शव को लेकर गांव गये. मृतक की पत्नी सुशीला देवी ने कहा कि सोमवार से ही परेशान हैं. डॉक्टर हड़ताल पर हैं. किसी ने सुध भी नहीं ली. दिनभर धूप में रहे. रात को अस्पताल गेट के समीप सोये. मंगलवार की सुबह को भी पोस्टमार्टम करने के लिए अनुरोध किया, लेकिन किसी ने फरियाद नहीं सुनी. बेटा कृष्णा नगेशिया व गांव के अन्य छह लोग साथ थे. उन लोगों ने कहा कि यहां काफी खराब स्थिति है. एक हत्या को लेकर लोग पूरे राज्य को सिर पर उठाये हुए हैं. वहीं प्रभु की हत्या उग्रवादियों ने कर दी. इस गरीब परिवार के बारे में कोई सोचनेवाला नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें