28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::::: हिंडाल्को प्रबंधन का पुतला जलाया

30 गुम 35 में पुतला दहन करते ट्रक ऑनरप्रतिनिधि, घाघराझारखंड पठारी क्षेत्र ट्रक ऑनर एसोसिएशन गुमला, लोहरदगा व लातेहार जिला ने ट्रक भाड़ा में बढ़ोतरी नहीं करने के विरोध में आंदोलन शुरू कर दिया है. गुरुवार को घाघरा प्रखंड के चांदनी चौक के समीप हिंडाल्को कंपनी का पुतला दहन किया गया. कंपनी के खिलाफ लोगों […]

30 गुम 35 में पुतला दहन करते ट्रक ऑनरप्रतिनिधि, घाघराझारखंड पठारी क्षेत्र ट्रक ऑनर एसोसिएशन गुमला, लोहरदगा व लातेहार जिला ने ट्रक भाड़ा में बढ़ोतरी नहीं करने के विरोध में आंदोलन शुरू कर दिया है. गुरुवार को घाघरा प्रखंड के चांदनी चौक के समीप हिंडाल्को कंपनी का पुतला दहन किया गया. कंपनी के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की. ट्रक ऑनर भाड़ा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. यहां बता दें कि ट्रक ऑनर का बीते तीन माह से आंदोलन चल रहा है. ट्रकों का परिचालन ठप है. इससे हजारों लोगों की रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है. पुतला दहन कार्यक्रम में सचिव मुख्तार अंसारी ने कहा कि हिंडाल्को कंपनी व जियोमैक्स कंपनी के अडि़यल रवैये के कारण गुरदरी व अमतीपानी माइंस से तीन महीने से ट्रक नहीं चल रही है. कुजाम व सेरेंगदाग से भी परिवहन ठप है. संघ द्वारा भाड़ा बढ़ाने की मांग की गयी है. लेकिन कंपनी के लोग तैयार नहीं है. सचिव ने कहा कि जब तक कंपनी भाड़ा नहीं बढ़ाती है, तब तक वाहनों का परिचालन ठप रहेगा. संघ ने दो दिन के अंदर कंपनी को भाड़ा बढ़ाने के लिए कहा है. अगर भाड़ा नहीं बढ़ता है, तो सभी बॉक्साइट माइंस खदानों में काम ठप करा दिया जायेगा. इसकी जिम्मेवारी कंपनी की होगी. इससे पहले एक जुलूस निकाला गया, जो मुख्य मार्गों से होते हुए चांदनी चौक में सभा के रूप में तब्दील हो गया. इसके बाद पुतला दहन किया गया. मौके पर रवि उरांव, प्रमोद जायसवाल, तिजा उरांव, भुवा भगत, रामलखन महतो, विरेंद्र यादव, शंकर यादव, धर्मेंद्र उरांव, बैद्यनाथ भगत, बिरसु भगत, प्राकृतिक उरांव, प्रेम साहू, अरुण साहू, जगेश्वर सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें