Advertisement
गुमला : हादसे में पीएनबी कर्मी समेत दो की मौत
गुमला : गुमला सदर थाना के सिलाफारी गांव के समीप नेशनल हाइवे-43 पर हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. घटना रविवार शाम साढ़े छह बजे की है. एक मृतक की पहचान प्रदीप भगत के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि प्रदीप पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत कर्मचारी […]
गुमला : गुमला सदर थाना के सिलाफारी गांव के समीप नेशनल हाइवे-43 पर हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. घटना रविवार शाम साढ़े छह बजे की है. एक मृतक की पहचान प्रदीप भगत के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि प्रदीप पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत कर्मचारी था, जबकि दूसरे की पहचान आनंद केरकेट्टा के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक मोटर साइकिल पर सवार होकर सिलाफारी गांव से गुजर रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने दोनों को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. दोनों युवक बाइक के साथ सड़क पर गिर गये. इस हादसे में घटनास्थल पर ही आनंद केरकेट्टा की मौत हो गयी, जबकि प्रदीप भगत घायल हो गया था. स्थानीय लोगों ने गुमला पुलिस व 108 एंबुलेंस को सूचना दी. सूचना पर 108 एंबुलेंस पहुंची और घायल प्रदीप को उठा कर अस्पताल लायी. डॉक्टर इलाज करना शुरू किये, तब तक प्रदीप ने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के अनुसार, गंभीर चोट लगने व खून बहने के कारण उसकी मौत हुई है. हेलमेट नहीं पहनने की वजह से दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी थी. इधर, घटनास्थल पर मृत पड़े अज्ञात युवक के शव को रात आठ बजे गुमला पुलिस अस्पताल लेकर आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement