आनंद ने तीन एकड़ में की है मटर की खेती
डुमरी : डुमरी प्रखंड की नवाडीह पंचायत के पूर्व मुखिया आनंद एक्का मटर की खेती कर किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बन गये हैं. आनंद नवाडीह पंचायत के मुखिया रंजीता एक्का के पति हैं, जिन्होंने करीब तीन एकड़ में मटर की खेती की है. मटर की फसल तैयार होकर खेतों में लहलहा रही है. आनंद एक्का ने बताया कि मुखिया बन कर तो हमलोगों की सेवा करते हैं.
असल में हमलोगों का काम तो खेतीबारी करना है. लोग कहते हैं कि खेती बारी में पैसा नहीं है, यह बात गलत है. आज के समय में कोई भी बिजनेस हो व नौकरी सबसे अधिक पैसा खेती में है. बस खेती का तरीका सही होना चाहिए. उन्होंने बताया कि मैंने वर्षों पूर्व अपने खेत में मनरेगा के तहत एक तालाब खुदवाया था. तालाब में पानी लबालब होने के कारण खेती करने की सोची, परंतु मेरे पास खेती करने के लिए जमीन नहीं थी. तो मैंने तालाब के अगल-बगल के 12 एकड़ जमीन खेती करने के लिए लीज पर लिया.
जहां सालों भर मौसम के अनुसार आलू, मकई, मूंगफली, उड़द, मटर आदि की खेती करता हूं. वर्तमान में मैंने तीन एकड़ में मटर की खेती की है, जिसमें 30 हजार रुपये पूंजी लगी है. मटर फसल तैयार हो गया है. परंतु तैयार फसल को बेचने के लिए बाजार सबसे बड़ी समस्या है. कभी-कभी बाजार के अभाव में फसल बर्बाद हो जाती है. फसल का सही कीमत नहीं मिल पता है. फिर भी प्रत्येक साल इन सबकी खेती कर लगभग पांच लाख रुपये की आमदनी हो जाती है.
इस आमदनी से अपने तीनों बेटों को घर से बाहर हॉस्टल में रख कर इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ा रहा हूं. उन्होंने किसानों से कहा कि जिन-जिन किसानों की जमीन बेकार पड़ी है, वे भी अपनी जमीन में खेती कर थोड़ी सी मेहनत करके अपनी आमदनी को बढ़ायें. साथ ही जीवन स्तर को उपर उठाने की कोशिश करें.